Move to Jagran APP

Bhojpur News: आरा में सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर पुलिया सड़क क्षतिग्रस्त, कई बाइक सवार पहुंच रहे अस्पताल

Ara News आरा के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर लोदीपुर गांव के समीप बनी पुलिया की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। आलम यह है कि इस सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार रोज दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। कई तो गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं। सड़क की हालत देखने के बाद सरकारी व्यवस्था की लापरवाही ही नजर आती है।

By Niraj Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 16 Aug 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
आरा में पुलिया सड़क क्षतिग्रस्त (जागरण फोटो)
संवाद सूत्र, कोईलवर (भोजपुर)। Ara News: कोईलवर प्रखण्ड के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर लोदीपुर गांव के समीप पुलिया का सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे गुजरने वाले बाइक सवार उस गड्ढे में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो अस्पताल पहुंच रहे हैं। ग्रामीण रंजन बाबा ने बताया कि पुलिया के सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है।

जिससे सड़क पर पुल के सड़क मार्ग पर लोहे का सरिया दिखने लगा है। सड़क पर लगभग एक फीट गहरा गड्ढा हो गया है। जिससे बाइक और छोटे वाहन चालक उक्त गड्ढे में फंस रहे हैं।

वहीं, उक्त हाईवे पर कोसिहान गांव के समीप में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। सड़क पर गड्ढे में जमा पानी और जर्जर होने के कारण आये दिन लोग चोटिल हो रहे है।

भोजपुर में सोन नदी के किनारे 110 स्कूलों में पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा

भोजपुर जिले में सोन नदी के किनारे स्थित लगभग 110 स्कूलों में बड़े स्तर पर पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। इससे क्षेत्र के 40 हजार छात्र-छात्राओं के अलावे हजारों आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। पिछले वर्षों में बालू वाले क्षेत्र में आपरेशन कायाकल्प अभियान की सफलता को देखते हुए पहले चरण में लगभग एक दर्जन इसके बाद अन्य सभी मध्य और हाई स्कूलों में पुस्तकालय अभियान शुरू किया जाएगा।

इसके साथ ही तरारी के देव सूर्य मंदिर के समीप राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बन जाने से हर्षवर्धन के शिलालेख समेत कई दुर्लभ मूर्तियों की जानकारी आम लोगों को मिलने के साथ इसे देखने और समझने के लिए लोग बाहर से आएंगे।

इससे पर्यटन के रूप में क्षेत्र का विकास होने से रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे। उक्त बातें भोजपुर डीएम राजकुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक आरा के रमना मैदान में ध्वजारोहण करते हुए कहीं। इसके साथ ही आरा शहर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट तालाब में वोटिंग की सुविधा जल्द ही शुरू करने की घोषणा की। मौके पर बोलते हुए डीएम ने आजादी के लिए जिन वीरों ने कुर्बानी दी उन्हें याद करते हुए जिले वासियों से विकास में हमसफर बनने का अनुरोध किया।

बांग्लादेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक तरफ जहां हमारे आसपास उथल-पुथल मचा है वहीं दूसरी तरफ हमारा लोकतंत्र पूरी तरह से मजबूत हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विभिन्न योजनाओं के द्वारा जिला खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी प्रकार की योजनाओं को लागू किया जा रहा है। सात निश्चय पार्ट दो के तहत तेजी से विकास कार्य चलाए जा रहे हैं।

अगले साल तक नहरे के निचले छोर तक पानी पहुंचा दी जाएगी। तरारी में 100 एकड़ में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र का अगले वर्ष से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जमीन सर्वे का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है इसके अंतर्गत उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने कागजातों को दिखाते हुए इसे अपडेट कराने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें

बिहार की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें, ट्रेन में नहीं होगी अब सीट को लेकर झिकझिक; रेलवे विभाग ने उठाया बड़ा कदम

Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पटना जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों को लेकर आया नया अपडेट, पढ़िए जरूरी सूचना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।