Ara News: व्यवस्था में फिसड्डी फिर भी आरा जंक्शन ने रेलवे को कर दिया खुश, कई स्टेशनों को छोड़ा पीछे
Ara News पूर्व मध्य रेल जोन में आरा जंक्शन राजस्व में टॉप-10 में पहुंच गया है। इस वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 30 अक्टूबर तक आरा जंक्शन से 78 करोड़ 76 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। हालांकि यात्री सुविधाओं में आरा जंक्शन अभी भी पीछे है। इतना राजस्व देने के बावजूद आरा में ट्रेनों की कमी बनी हुई है।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: पूर्व मध्य रेल जोन अंतर्गत आरा जंक्शन रेलवे को कमाई देने में टाप-10 में पहुंच गया है। राजस्व के मामले में आरा पाटलीपुत्र जंक्शन से भी एक पायदान ऊपर है, लेकिन यात्री सुविधाओं में यह जोन के कई स्टेशनों में सबसे निचले पायदान पर है। किसी ट्रेन के आने पर यहां प्लेटफार्म से लेकर बाहर के सर्कुलेटिंग एरिया तक अव्यवस्था नजर आती है और अफरातफरी मच जाती है।
यात्री सुविधा के नाम पर दो एस्केलेटर लगाया गया है, लेकिन वह भी अक्सर खराब रहता है। अभी भी महीने तक एक एस्केलेटर खराब रहा। प्लेटफार्म नंबर दो व तीन की ऊंचाई काफी नीची है, शेड के कारण बरसात व गर्मी के इस ठंडी में रहने के लिए मजबूर है।
चार नंबर प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर नही है। दो तीन व चार प्लेटफार्म पर शौचालय नही है। पूर्व सांसद आरके सिंह के समय यहां जंक्शन के विकास के लिए कई योजनाएं बनीं, लेकिन धरातल पर अबतक नहीं उतर सका। आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन बढऩे के साथ ही रेवेन्यू भी बढऩे लगा है।
आरा जंक्शन ने राजस्व में रेलवे को कर दिया खुश
आरा जंक्शन से इस वितीय वर्ष 2024-2025 में एक अप्रैल से 30 अक्टूबर तक सिर्फ सात महीने में 78 करोड़ 76 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उसके बावजूद भी कई ट्रेनों का ठहराव नही दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीनों से आरा जंक्शन टॉप 10 पर काबिज होकर रेलवे को खुश कर दिया है।
राजस्व के मामले में ये स्टेशन भी आगे
पटना के अलावे राजेन्द्र नगर, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, डीडीयू आदि स्टेशन राजस्व के मामले में आरा जंक्शन से आगे हैं, लेकिन यहां से एक दर्जन ट्रेनों खुलती हैं। वहीं, आरा से लंबी दूरी की ट्रेनों में आरा-दुर्ग और आरा-रांची एक्सप्रेस है। कैपिटल और जयनगर इंटरसिटी का विस्तार जरूर यहां से किया गया है, लेकिन उसे स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है।यहां से राजेंद्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को आरा तक विस्तार किया जाना था। वही धनबाद के लिए आरा जंक्शन से सासाराम से आरा तक सासाराम धनबाद इंटरसिटी ट्रेन खोलने का प्रस्ताव दिया गया था। इन ट्रेनों के आरा से परिचालन पर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।