Move to Jagran APP

Ara News: आरा जंक्शन पर ठहरने वाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी रद्द, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां

Ara News दानापुर रेल मंडल ने दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बदल या रद्द कर दिया है। सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हैं जबकि कुछ के परिचालन दिनों में कमी की गई है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यहां के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

By Ritesh Chaurasia Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 17 Oct 2024 11:41 AM (IST)
Hero Image
आरा से चलने वाली ट्रेनें रहेंगी कैंसिल (जागरण)

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दिसंबर से कोहरा शुरू होने की संभावना को देखते हुए दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर ठहराव वाली कई ट्रेनों का परिचालन में बदलाव व रद्द किया गया है। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ठंड के दिनों में कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक ये ट्रेने रहेंगी रद्द

कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 1 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व आंशिक रूप से रद्द व कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। जिसमे गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स छह दिसंबर से 10 जनवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 5 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से एक मार्च तक रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें जिसमे गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द व गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द रहेगी।

गाड़ी सं 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द रहेगी।

वहीं, गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद, वहीं गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी।

कोहरे के कारण जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रहेगी रद्द

कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी2025 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद/आंशिक रूप से रद् तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है। पूर्व मध्य रेल पूर्णिया कोर्ट - अमृतसर- पूर्णिया कोर्ट वाया सहरसा होकर चलनेवाली ट्रेन नंबर 14617 एवं 14618 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी ठंड के मौसम में होनेवाले कोहरे के कारण इसका परिचालन रद कर दिया है।

पूर्णिया कोर्ट -अमृतसर के बीच प्रतिदिन चल रही जनसेवा गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन 03 दिसंबर 24 से 02 मार्च 25 तक रद कर दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर- पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन 01 दिसंबर 24 से 28 फरवरी 25 तक रद्द कर दिया गया है।

जनसेवा कोसी इलाका की सर्वाधिक राजस्व देनेवाली ट्रेन है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने देते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडल क्षेत्र में 24 ट्रेनों के परिचालन को कोहरे के कारण रद किया गया है।

ये भी पढ़ें

Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, तीन जगहों पर बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज; यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Bihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।