Ara News: आरा में हथियारबंद बदमाशों ने दुर्गा पूजा पंडाल के पास की ताबड़तोड़ फायरिंग, चार घायल
बिहार के भोजपुर जिले में बदमाशों ने रविवार तड़के दुर्गा पूजा पंडाल के पास फायरिंग की जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में पूजा समिति के सदस्य भी शामिल हैं। हमलावर बाइक पर सवार थे और फायरिंग के बाद फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के लिए छापेमारी कर रही है।
इन युवकों को लगी गोली
हमले में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी कमालुद्दीन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी, टुनटुन यादव के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव, शिव कुमार के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और सिपाही कुमार को गोली है।कुसी पर बैठे थे तभी अचानक कर दिया हमला
इधर, घायल सुनील कुमार यादव ने बताया कि वे लोग रविवार की अहले सुबह पंडाल गेट के पास कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे, तभी दो बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें सभी लोगों को गोली लग गई। इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए।हालांकि, उक्त हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।ऑपरेशन कर निकाला गया बुलेट
इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि रविवार की अहले सुबह गोली से जख्मी हालत में चार लोग यहां आए। इनमें दो लोगों को पेट में गोली लगी है। उनमें से एक का ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और दूसरे का ऑपरेशन चल रहा है। अन्य दो लोगों की हालत अभी स्टेबल है।यह भी पढ़ें-सारण में विजयादशमी जुलूस में हाथी के बिदकने से मची भगदड़, एक की मौत; महावत समेत दो बच्चे गायबसारण में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत; सिवान में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्यापंडाल के पास गोली लगने से तीन लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलने के साथ ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार घटना स्थल पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि गोलीबारी की घटना आपसी विवाद में हुई है। घायल तीन व्यक्तियों में से दो पंडाल कमेटी से संबंधित हैं तथा तीसरा व्यक्ति ,जिसके पैर से गोली छूकर निकली है, वह आस पास घूम रहा था। इलाज के उपरांत सभी घायल व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं । घटना में शामिल आरोपितों की पहचान हो गई है तथा पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।- एसपी राज, भोजपुर पुलिस