Move to Jagran APP

Patna Buxar Road: बालू खनन शुरू होते ही फिर लगेगा पटना-बक्सर मार्ग पर जाम, हजारों लोगों को होगी परेशानी

आरा-छपरा मार्ग से ही बालू वाले ट्रक उत्तर बिहार और बलिया होते हुए उत्तर प्रदेश के लिए जाते हैं। सड़क खराब रहने के कारण इस मार्ग पर ट्रकों की कतार लग जाती है और जाम का दायरा पटना-बक्सर मार्ग पर कोईलवर पुल तक पहुंच जाता है। अभी राहत है क्योंकि 15 अक्टूबर तक सोन नद से बालू का खनन बंद है। खनन शुरू होने के बाद समस्या गहराएगी।

By Kanchan Kishore Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 11 Sep 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
निर्माण कार्य में बाधक बन रहा सड़क पर खड़ा जब्त ट्रक। जागरण
संवाद सूत्र, कोईलवर (आरा)। बिहार में चार लेन और छह लेन की सड़कें बनने के बावजूद बोटल-नेक के कारण उच्च पथों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। आरा के कोईलवर में बोटल-नेक के कारण बालू खनन शुरू होने के बाद पटना-बक्सर मार्ग में भी भीषण जाम लगता है।

इस साल बालू खनन शुरू होने से पहले भोजपुर को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली सड़क आरा-छपरा हाईवे के दोनों लेन का पुर्ननिर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है और अगले महीने बालू ढुलाई शुरू होने के बाद फिर वहीं संकट का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश तक जाते हैं बालू वाले ट्रक

आरा-छपरा मार्ग से ही बालू वाले ट्रक उत्तर बिहार और बलिया होते हुए उत्तर प्रदेश के लिए जाते हैं। सड़क खराब रहने के कारण इस मार्ग पर ट्रकों की कतार लग जाती है और जाम का दायरा पटना-बक्सर मार्ग पर कोईलवर पुल तक पहुंच जाता है।

अभी राहत है, क्योंकि 15 अक्टूबर तक सोन नद से बालू का खनन बंद है। खनन शुरू होने के बाद समस्या गहराएगी। 13 महीने पहले शुरू हुए आरा-छपरा मार्ग पुनर्निर्माण कार्य में हाईवे के पश्चिमी लेन में मनभावन मोड़ से कोल्हरामपुर तक 10 किमी पीक्यूसी कार्य हुआ है।

कंपनी को बाकी बचे पांच महीने में 7 किमी पीक्यूसी करना है। उसके बाद पूरबी लेन में 17 किमी बिटुमिन से सड़क निर्माण करना है, जबकि डेढ़ साल में पूरा काम खत्म कर के एजेंसी को देना था। भोजपुर जिले के कोईलवर मनभावन मोड़ से सारण जिले के डोरीगंज तक 21 किलोमीटर लंबी सड़क में 17 किलोमीटर खराब सड़क का अगस्त 2023 से कार्य चल रहा है। जिसका प्राक्कलन लगभग 82 करोड़ रुपये है।

जाम और वाहनों के परिचालन से कार्य पर असर निर्माण कार्य करा रही एसएनपी इंफ्रा कम्पनी के प्लांट मैनेजर कुंदन सिंह ने बताया कि आरा-छपरा हाईवे पर जाम और वाहनों के परिचालन के बीच निर्माण कार्य कराना सबसे बड़ी चुनौती है। कोईलवर से कोल्हरामपुर तक और वहां से से वीर कुंवर सिंह सेतु, डोरीगंज तक पश्चिमी लेन में खराब सड़क को काट कर हटाया जा रहा है।

बबुरा बाजार के समीप हाईवे पर खनन विभाग द्वारा जब्त अवैध बालू लोड ट्रक खड़ा है। जिससे कार्य में व्यवधान पड़ रहा है। इसे हटाने के लिए बड़हरा थाना और खनन विभाग से कई बार कहा जा चुका है।

ढलाई सूखने से पहले ही गुजर रहे भारी वाहन

एजेंसी के प्रबंधक ने बताया कि सड़क पर पीक्यूसी (ढलाई) होने के बाद 28 दिनों तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहती है, लेकिन बालू पासिंग गिरोह के दबंग सड़क पर लगे बैरिकेडिंग को हटा पचास से साठ टन भारी बालू लोड ट्रक को जबरन ले जाते हैं। जिससे कई जगह सड़क बनने के साथ ही फटने लगी है। कहते हैं कि पासिंग गिरोह इतने दबंग हैं कि कई बार लोहे का बैरिकेडिंग उठा कर भी ले भागते हैं।

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी परेशानी होने जा रही दूर, अक्टूबर से शुरू हो जाएगा काम

ये भी पढ़ें- Professor Promotion: शिक्षा विभाग ने एक साथ 298 प्रोफेसरों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।