Bhojpur में बढ़ रहा क्राइम! हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली
Bihar Crime भोजपुर जिले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई के दौरान एक युवक को गोली मार दी। गोली मारकर आरोपित फरार हो गए। जख्मी युवक को गोली बाएं हाथ में लगी है। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों पर 15 हजार रुपये नगद बाजा संबंधी सामग्री छिनने एवं गोली मारने का आरोप लगाया गया है।
By Deepak SinghEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 27 Aug 2023 08:38 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सरैया पथ पर गरेया मठिया के समीप शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई के दौरान एक युवक को गोली मार दी।
गोली मारकर आरोपित फरार हो गए। घायल युवक 26 वर्षीय मो. हुसैन हाशमी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर नौ निवासी खुदकी हाशमी का पुत्र है।जख्मी युवक को गोली बाएं हाथ में लगी है। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में आए थे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिलकर घटना की जानकारी ली।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
आरा स्टेशन से घर लौटने के दौरान हुई घटना
इधर, जख्मी युवक के साथ बाइक पर पीछे बैठकर आ रहे उसके जीजा पप्पू हाशमी ने बताया कि वे शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में बाजा बजाने का काम करता है। वे यूपी के बलिया के कार्यक्रम में कारनेट बजाने गया था।
शनिवार की रात जब वे कार्यक्रम खत्म कर आरा स्टेशन पर पहुंचा तो ससुराल जाने के लिए उसने अपने साले मो. हुसैन हाशमी को फोन कर बाइक से आरा स्टेशन पर बुलाया। इसके बाद उनका साला स्टेशन पहुंचा और अपने जीजा पप्पू हाशमी को लेकर वापस अपने गांव सरैया लौट रहा था।जैसे ही वे दोनों गरेया मठिया स्थित मंदिर के पास पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धामके और उनकी बाइक को जबरन रुकवा लिया। इसके बाद उनसे बैग छीन लिया।
बैग में 15 हजार नगद एवं कारनेट था। जब वे लोग भागने लगे तभी उक्त हथियारबंद अपराधियों ने साले मो. हुसैन हाशमी को गोली मार दी। इसके बाद अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए भाग निकले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।