आरा के अस्पताल में फायरिंग का मामला: आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, प्रेम-प्रसंग में मारी गई युवक को गोली
आरा के टाउन थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में घुसकर युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की कार्रवाई से डरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाला आरोपी की पहचान गौतम यादव टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है। इस बात की जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने दी।
By Deepak SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 01 Sep 2023 07:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा: आरा के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित निजी अस्पताल में घुसकर युवक को गोली मारने के मामले में फरार आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाला आरोपी गौतम यादव टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला का रहने वाला है।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने सरेंडर करने की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर लिया गया है। आरोपी ने प्रेम-प्रसंग में पटना निवासी युवक को गोली मारी थी। अब पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान
उन्होंने बताया कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि पीला रंग का टी-शर्ट पहने एक शख्स आता है और अंदर बेड पर बैठे शख्स को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी।जब वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो फायरिंग करने वाला शख्स तेजी से भागने लगता है। फुटेज में दो हमलावर दिखाई दे रहा है और उसमें एक बाइक चला रहा था।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित एक निजी अस्पताल में घुसकर गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाश ने पटना निवासी एक युवक को गोलियों से भून दिया था। घायल युवक 33 वर्षीय रंगनाथ चौहान पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव निवासी सीताराम चौहान का बेटा है।घायल युवक को तीन गोली लगी थी, जिसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।