भोजपुर में शराब की बड़ी खेप बरामद, 24 हजार बोतल जब्त; अनाज की आड़ में ट्रक से कर रहे थे तस्करी
भोजपुर में उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है। पंजाब से अनाज ढुलाई की आड़ में ट्रक से तस्करी कर लाए जा रहे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। संयुक्त कार्रवाई में करीब 23736 बोतल शराब बरामद किया गया है। इस दौरान ट्रक सहित ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक ड्राइवर राजस्थान का रहने वाला है।
By Deepak SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 02 Sep 2023 07:22 PM (IST)
जागरण टीम,आरा/शाहपुर: भोजपुर पुलिस ने अनाज ढुलाई की आड़ में ट्रक से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने का पर्दाफाश किया है। इस दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम द्वारा करीब 23,736 बोतल शराब बरामद किए गए हैं।
वहीं, एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी शनिवार को एसपी प्रमोद कुमार ने दी। मामला आरा-बक्सर हाइवे पर बिलौंटी के पास का है।पंजाब से लाए जा रहे शराब से लदी ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में डालू राम को गिरफ्तार किया गया है वो राजस्थान के बाड़मेर का निवासी है। किसी को भनक न लगे इसके लिए ट्रक जौ(अनाज) से भरा बोरा रखा था।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम को ट्रक से शराब की तस्करी का गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर यूपी से बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम उसे पीछा करना शुरू कर दिया।
साथ ही जानकारी शाहपुर थाना को भी दी गई। इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने पटना-बक्सर फोरलेन पर बिलौटी गांव के समीप सड़क पर घेराबंदी कर गुजरात रजिस्ट्रेशन नंबर की ट्रक को पकड़ा लिया।
साथ ही ट्रक के चालक को अपने कब्जे में ले लिया। जब पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में ऊपरी सतह और चारों ओर से जौ व धान की भूसी के बोरे से पैक कर दिया गया था।शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि ट्रक की तलाशी लेने के बाद ट्रक से 750 एमएल का 3480 बोतल, 375 एमएल का 4416 बोतल एवं 180 एमएल का 15840 बोतल शराब बरामद किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।