भोजपुर: सोन नदी में डूबी पांच लड़कियों में से तीन का शव बरामद, हाइवे जाम कर गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
Ara News सोन नदी घाट पर शनिवार की शाम एक महिला समेत पांच लड़कियां तेज धारा में बहकर डूब गईं थीं। पांच लड़कियों में से तीन के शवों को बरामद कर लिया गया है लेकिन दो का कुछ अता-पता नहीं है। एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चांदी चौक पर सकड्डी-नासरीगंज हाइवे को जाम कर दिया है।
By Deepak SinghEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 08 Oct 2023 10:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा/कोईलवर। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा सोन नदी में डूबी पांच लड़कियों में से तीन के शवों को रविवार की सुबह बरामद कर लिया गया। इस दौरान दूसरे दिन की सुबह एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियो के नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
ग्रामीणों ने तीनों शवों के साथ चांदी चौक पर सकड्डी-नासरीगंज हाइवे को जाम कर हो-हंगामा किया। प्रशासन की शिथिलता को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।
जिन लड़कियों का शव मिला है, उसमें चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की पुत्री सुमन कुमारी, पूनम कुमारी और उदवंतनगर निवासी दशरथ यादव की पुत्री निशा कुमारी का शामिल हैं।
एक दिन पूर्व हुआ था हादसा
चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा पथरिया सोन नदी घाट पर शनिवार की शाम एक महिला समेत पांच लड़कियां सोन नदी के तेज धारा में बहकर डूब गईं थीं। इसमें एक शादीशुदा महिला और चार किशोरी शामिल हैं। डूबी लड़कियों में दो सगी बहनें भी हैं।
चांदी निवासी ददन राय की 20 वर्षीय विवाहित बेटी अनिता कुमारी, उदवंतनगर निवासी दशरथ राय की 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, देवेंद्र वर्मा की 19 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, चितरंजन वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी सोन नदी में डूबने के बाद लापता हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।