Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भोजपुर में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत; UP निवासी दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, अनलोडिंग के लिए जा रहे थे मुजफ्फरपुर

Bihar Truck Accident भोजपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे जहां ट्रक को अनलोड किया जाना था। हादसा आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर इटवा गांव के पास हुआ। मृतक यूपी के शामली जिला निवासी हैं।

By Deepak SinghEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 22 Oct 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
भोजपुर में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत, UP निवासी दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

जागरण संवाददाता, आरा। Bhojpur Truck Accident भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर इटवा गांव के समीप शनिवार की देर रात दो ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि, ट्रक चला रहा दूसरा चचेरा भाई मामूली रूप से जख्मी है।

मृतकों में उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के सुन्ना गांव निवासी यमीन मलिक के 22 वर्षीय पुत्र आनम मलिक एवं पप्पू के 19 वर्षीय पुत्र आरिस शामिल हैं। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। दोनों पेशे से ट्रक चालक थे।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। जख्मी युवक साहिल मलिक का इलाज भी शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया।

मृतक आनम मलिक के छोटे भाई घायल साहिल मलिक ने बताया कि वे तीनों अपने ही ट्रक पर रहते हैं और फेरबदल कर ट्रक चलाते हैं। वे मेरठ से अपनी ट्रक पर ग्रीस लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर अनलोडिंग करने जा रहे थे। इस दौरान वे ट्रक चला रहे थे। जबकि, उनके बड़े भाई आनम मलिक ट्रक की पिछली सीट पर सो रहे थे।

उनके चचेरे भाई आरिस उसके बगल में बैठे हुए थे कि उसी दौरान शनिवार की देर रात इटवा गांव स्थित फोरलेन पर पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने उनके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके बड़े भाई आनम मलिक एवं उनके चचेरे भाई आरिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, वे मामूली रूप से जख्मी हो गए।

पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे आनम मलिक

मृतक आनम मलिक अपने पांच भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। परिवार में मां रौशनी खातून, चार भाई साहिल मलिक, सावेज मलिक, नावेद मलिक व फैज मालिक एवं एक बहन आसमा प्रवीण है। जबकि दूसरा, मृतक आरिस अपने तीन भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थे। उसके परिवार में मां साजिदा खातून, दो भाई आतीक, फुरकान व दो बहन मंतशा एवं आक्सा हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

ये भी पढ़ें- Bihar News: अब राजधानी भी नहीं सुरक्षित, साइबर अपराधियों ने पटना में कहीं से 26 लाख तो कहीं गुम हुए फोन से निकाल लिए एक लाख

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: गूगल पर आइटीसी लिमिटेड का नंबर सर्च करना पड़ा महंगा, वितरक बनाने का झांसा देकर बदमाशों ने ठग लिए सात लाख रुपये