Move to Jagran APP

Pawan Singh : भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह की तलाक मामले में कोर्ट पहुंचे, पत्नी के साथ सुलह आज भी नहीं हो पाई

भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के मामले में आरा के फैमिली कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी। ऐसे में पवन सिंह और उनकी पत्नी दोनों कोर्ट पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 04:58 PM (IST)
Hero Image
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह पत्नी से तलाक मामले में आरा कोर्ट पहुंचे
जागरण संवददाता, आरा। भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक को लेकर चल रहे ममामले में बुधवार को फैमिली कोर्ट में पेश हुए।

उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है। जिस पर सुनवाई चल रही है। इस मामले में आरा फैमिली कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी। जिसके बाद आज पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति दोनों कोर्ट पहुंचे।

ज्योति ने नकारी पवन की दलील

इधर, कोर्ट में सुनवाई के दौरान फिल्म अभिनेता पवन सिंह और पत्नी ज्योति के बीच सुलह नहीं हो पाई। तलाक मामले में सुनवाई के लिए दोनों करीब ढाई बजे कुटुम्ब न्यायालय की न्यायाधीश श्वेता कुमारी के समक्ष उपस्थित हुए थे।

कोर्ट में दोनों ने अपना पक्ष रखा। खबर है कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह की दलीलों को ठुकरा दिया है और आगे केस लड़ने की बात कही है। करीब दो घंटे तक तलाक पर समझौते को लेकर कोशिश चली।

पवन सिंह की तरफ से भरण-पोषण भत्ता देने और मकान की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई है। ज्योति सिंह के वकील ने बताया कि पवन सिंह चार से पांच करोड़ रुपये अपनी पत्नी ज्योति सिंह को भरण-पोषण के लिए दें। ऐसा नहीं करने पर कोर्ट में केस लड़ा जाएगा।

आरा सिविल कोर्ट पहुंचे भोजपुरी सिने अभिनेता पवन सिंह।

19 सितंबर को होनी थी सुनवाई

इससे पहले कोर्ट की ओर से अभिनेता पवन सिंह को 19 सितंबर की तारीख दी गई थी। परंतु उस दिन कोर्ट नहीं खुलने के कारण उन्हें आज (बुधवार को) पेश होना पड़ा है।

इस दौरान पवन सिंह को देखने के लिए कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिखे‌। सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती भी की गई थी। प्रशंसकों की भीड़ फोटो शूट करने के लिए आतूर दिखी।

यह भी पढ़ें : PM Modi : पवन सिंह ने गाने के जरिए पीएम मोदी को किया बर्थडे विश, यूट्यूब पर पहुंचे लाखों में व्यूज

जानकारी के अनुसार, पिछली बार इस मामले में 28 अप्रैल 2022 को सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई में पवन सिंह नहीं पहुंचे थे। इसके बाद 26 मई 2022 की तारीख दी गई थी।

कोर्ट में अभिनेता पवन सिंह को हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया था। इसके बाद ही दोनों वादी कोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद समझौता और तलाक को लेकर लगातार तारीख दी जा रही है।

पूर्व में पत्नी ने लगाए थे कई गंभीर आरोप

भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है। साल 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी। अभी ज्‍योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं। बताया गया है कि रिश्तों में खटास आने के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

पत्नी ज्योति सिंह ने पूर्व में कोर्ट पहुंचकर आरोप लगाया था कि पवन सिंह ने जबरन गर्भपात कराया है। शादी के बाद से अत्याचार करने, मारपीट और गाली-गलौज करने जैसे आरोप भी उन्होंने लगाए थे।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी में हम किसी से कम नहीं! खेसारी ने खरीदी डेढ़ करोड़ की कार तो पवन सिंह भी नहीं रहे पीछे, जानें पूरी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।