Bihar Bullet Train: आरा के 38 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, चीन-जापान जैसा दिखेगा नजारा; ये है रूट चार्ट
Bihar Bullet Train बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है। वाराणसी-हावड़ा (Varanasi -Howrah) बुलेट ट्रेन को लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है। नई जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन आरा के 38 गांवों से होकर गुजरेगी। भोजपुर में बुलेट ट्रेन के लिए 50 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बिछेगी। इसको लेकर सर्वे कर्मी गांव-गांव पहुंचे रहे हैं।
विजय ओझा, उदवंतनगर(आरा)। भोजपुर वासियों का बुलेट ट्रेन की सफर करने का सपना आने वाले वर्षों में साकार होगा। इसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कारीडोर के लिए बिहार का रूट चार्ट जारी कर दिया है।
भोजपुर जिले में लगभग 50 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बिछेगी। फाइनल डीपीआर के तहत पूर्व में किए गए सर्वेक्षण में आंशिक बदलाव के साथ एक बार फिर से सर्वे कार्य जारी है। सर्वे कर्मी गांव गांव जाकर मार्ग में आनेवाले घरों व पक्का संरचनाओं व विद्यमान ढांचों का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं।
सर्वे का कार्य नई दिल्ली की टीला कंसल्टेंट प्रा लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में आइडियल इंप्रेशन मार्केट रिसर्च द्वारा प्रारंभिक सर्वे कार्य किया गया था। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भोजपुर जिले में एक स्टेशन भी बनना है।
सर्वे कार्य पूरा होने के बाद 2025 से भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने की उम्मीद है। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन नेटवर्क के पूरा होने के साथ ही सरकार वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित करेगी।
इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी नक्शा के अनुसार भोजपुर जिला के 38 गांवों से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी। जिसके लिए एलिवेटेड रेल ट्रैक और लगभग 50 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।महुरही, तियर, उतरदाहा, कटाई बोझ, हेतमपुर,चकवा, बनवा, दावां, पानापुर, भटौली, हरदिया, बीमवां, तुलसी,हरिगांव, कौंरा, जैतपुर,गड़हा,पातर, उदवंंतनगर, तेतरिया, एकौना, चकिया, पियनिया,खजुआता, दरियापुर, बकरी, डिलिया,जोकटा,भुरी, मानपुर,कोशिहान, गोपालपुर, लोदीपुर होते हुए खनगांव के समीप सोन नदी को पार कर तरएंगनआ(बिन्दौल) के समीप पटना जिला में प्रवेश करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।