Move to Jagran APP

Bihar By Election: तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी तेज, 166 मतदान केंद्रों से होगी सीधी लाइव वेबकास्टिंग

तारारी विधानसभा उपचुनाव में 331 मतदान केंद्रों में से 166 मतदान केंद्रों से सीधी लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। चुनाव आयोग मतदान के दौरान हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह व्यवस्था कर रहा है। वेबकास्टिंग से जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक के अधिकारी निगरानी रख सकेंगे। इससे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका भी कम होगी।

By dharmendra kumar singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 24 Oct 2024 03:10 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, आरा। तरारी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान कल 331 मतदान केंद्रों में 50 प्रतिशत यानी लगभग 166 मतदान केन्द्रों से सीधी लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान के दौरान हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था कर रहा है।

लाइव वेबकास्टिंग होने से जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक के पदाधिकारी इस पर निगरानी रखने के साथ जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार के आदेश निर्देश दे सकते हैं। दूसरी तरफ इससे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी करने से कर्मचारी या पदाधिकारी और मतदाता भी डरेंगे।

जांच में पकड़े जाने पर किसी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई आयोग करेगा। मालूम हो तरारी विधानसभा में कुल 331 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 28 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में 303 मतदान केंद्र स्थित है। वेबकास्टिंग के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को प्राथमिकता देना है।

दूसरी तरफ चुनाव आयोग वेबकास्टिंग वाले केंद्रों की सूची जल्द से जल्द देने का आदेश जिला मुख्यालय को दिया है, ताकि वेबकास्टिंग कार्य के लिए चयनित विमुक्ति सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद की कंपनी को इसकी सूचना दी जा सके ताकि वह आगे की कार्रवाई शुरू कर सके।

दूसरी तरफ 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग अभी से ही पूरी तैयारी में लग गया है। राज्य के चारों विधानसभा में मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए अभी से ही सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

मालूम हो सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी गुजरात के अहमदाबाद की विमुक्ति सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को दिया गया है। तरारी विधानसभा उपचुनाव के बाद मतगणना स्थल जिला मुख्यालय के कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय केजी रोड में बनाया गया है।

मनुआमचींग बने तरारी के सामान्य केंद्रीय प्रेक्षक

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तरारी उपचुनाव के लिए सामान्य केंद्रीय प्रेक्षक की तैनाती कर दी गई है। 2011 बैच के मणिपुर निवासी आईएएस मनुआमचींग यहां के कार्यों की मानीटरिंग करेंगे।

नामांकन के अंतिम दिन उनके आने की संभावना है। आयोग के द्वारा बिहार के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए भी सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक की तैनाती कर दी गई है।

ईवीएम-वीवीपैट कमिश्निंग के लिए हैदराबाद के इंजीनियर तैनात

तरारी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ईवीएम-वीवीपैट की कमिश्निंग के लिए चुनाव आयोग ने हैदराबाद के इंजीनियर को यहां के लिए तैनात कर दिया है।

ये सभी इसीएल हैदराबाद के इंजीनियर है, जो तकनीकी सहयोग मतदान और मतगणना के दिन करेंगे। भोजपुर जिले के लिए मोहम्मद सरफराज अहमद और विशन कुमार तथा काउंटिंग के लिए भी दोनों उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

 IAS से लेकर IFS तक... विधानसभा चुनाव से पहले नौकरशाहों पर चढ़ा खादी का रंग; लिस्ट में ये दिग्गज भी शामिल

झारखंड में महागठबंधन की तकरार! क्या बिहार तक पहुंचेगी आंच? कांग्रेस को भारी पड़ सकती है ये गलती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।