Move to Jagran APP

Bihar Crime News: आरा में भाजपा नेता के अधिवक्ता पति की गोली मारकर हत्या, कोर्ट से लौटने के दौरान वारदात

बिहार के आरा में सोमवार को बड़ी वारदात हुई। पुराने पुलिस लाइन मोहल्ले में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक भाजपा नेत्री के पति सह अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:06 AM (IST)
Hero Image
आरा में वारदात की जांच को पहुंचे एसपी हर किशोर राय।
भोजपुर, जेएनएन। भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के सुंदरनगर, पुरानी पुलिस लाइन मोहल्ले में बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को शाम सवा चार बजे भाजपा नेत्री नीलू सिंह के पति और पेशे से अधिवक्ता साहेब सिंह उर्फ प्रीतम नारायण सिंह की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें पटना में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉकटरों ने मृत घोषित कर दिया।  48 वर्षीय अधिवक्ता मूल रूप से कोईलवर थाना के श्रीपालपुर -डुमरियां गांव के निवासी थे। वे आरा सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। गोली उनके सिर के दाएं भाग में लगी थी। परिवार सुंदरनगर, पुरानी पुलिस लाइन मोहल्ले में रहता है। उनकी पत्नी नीलू सिंह भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष हैं।

पुलिस के अनुसार दो की संख्या में अपराधी एक बाइक पर आए थे जो वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग निकले। पुलिस को मौके से पिस्टल की गोली का दो खोखा मिला हैं। शुरुआती जांच में इस घटना को भूमि विवाद व आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। एसपी हर किशोर राय के अनुसार कुछ क्लू मिला है। छानबीन चल रही है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

कोर्ट से लौट रहे थे, बाइक रोककर मारी गोली

प्रीतम नारायण सिंह शाम सिविल कोर्ट से प्रैक्टिस कर बाइक से घर लौट रहे थे। मोहल्ले में प्रवेश करने के साथ ही अपराधियों ने बाइक रोकवाकर उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। लेकिन, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पटना में निजी अस्पताल में डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर,वारदात के बाद भोजपुर एसपी हर किशोर राय, सदर एसडीओ पंकज रावत, टाउन इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार व नवादा इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुत्र प्रियदर्शी समेत स्वजनों से पूछताछ कर क्लू लेने का प्रयास किया जा रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।