Move to Jagran APP

Ara News: अंधेरी रात में गैस कटर मशीन से ATM काटकर लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime आरा-सासाराम पथ पर गड़हनी मोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ को गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया। अपराधियों ने गैस कटकर मशीन से एटीएम को काटकर छह लाख 95 हजार सात सौ रुपये नकद चुरा लिए। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी। अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

By Deepak Singh Edited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 02 Feb 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
भोजपुर में गैस कटर मशीन से एटीएम काटकर 6.95 लाख रुपये चोरी
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम पथ पर गड़हनी मोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ को गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया। अपराधियों ने गैस कटकर मशीन से एटीएम को काटकर छह लाख 95 हजार सात सौ रुपये नकद चुरा लिए। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

शुक्रवार की सुबह छह बजे जानकारी होने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीआईयू समेत तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे की क्लू मिल सके। अपराधी तीन -चार की संख्या में थे। इसे लेकर कैश लोड करने वाली एजेंसी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

एटीएम मशीन को काटते रहे चोर

एसपी के अनुसार सभी एटीएम में इमरजेंसी अलार्म सिस्टम होता है। बावजूद एटीएम सुरक्षा कंट्रोल रूम से कोई सूचना संबंधित थाना या जिला को नहीं दी गई।ग्रामीण इलाके में इनकी कोई सेफ्टी व्यवस्था नहीं है जो की आरबीआई के दिशानिर्देश के विपरित है।

इसको पुलिस इंश्योरेंस कंपनी और उच्चाधिकार को लिख रहे रही है। एसपी के अनुसार पूर्व में भी आरा पुरानी पुलिस लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक के एसटीएम बूथ में छेड़छाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। घटना की सूचना रात में ही तत्काल मिली थी और घटना को विफल कर दिया गया था। लेकिन, यहां पर किसी तरह की सूचना नहीं दी गई।

सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित किए जा रहे अपराधी

इधर, एसपी ने बताया कि एक और दो फरवरी की मध्य रात्रि को गड़हनी थाना अन्तर्गत आरा से पीरो की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित एक एसबीआई के एटीएम बूथ के एटीएम को चोरों द्वारा काट कर 6.9,5 लाख चोरी कर लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है जिसमें अपराधियों का वीडियो प्राप्त हुआ है। जिन्हें चिह्नित किया जा रह है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्दी कांड का उद्वेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'आपसे उम्मीद है...', चंपई बने झारखंड के सीएम तो गदगद हो गए मांझी, बिहार के लिए भी दे दिया बड़ा संकेत

मंदिर से गहने चुराकर Girlfriend को किए गिफ्ट... फिर प्रेमिका ने भी कर दिया गजब का काम; मामला जान चौंक जाएंगे आप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।