Move to Jagran APP

बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल आरा में तैयार, तीनों फ्लोर को ऐसे किया डिजाइन; तेजस्वी 17 को करेंगे उद्घाटन

Bihar Model Sadar Hospital भोजपुर जिले में बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल बनकर लगभग तैयार हो चुका है। अस्पताल का उद्घाटन 17 जुलाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। पूरी तरह से वातानुकुलित इस भवन में सभी बेडों पर ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

By Arun PrashadEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 14 Jul 2023 09:25 AM (IST)
Hero Image
बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल आरा में तैयार, तीनों फ्लोर को ऐसे किया डिजाइन; तेजस्वी 17 को करेंगे उद्घाटन
जागरण संवाददाता, आरा। सूबे के कई जिलों में मॉडल सदर अस्पताल बनाने का काम चल रहा है, लेकिन भोजपुर जिले में बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल बनकर लगभग तैयार हो चुका है। जोर-शोर से शुरू हुईं तैयारियां अब यहां अंतिम चरण में हैं। अस्पताल के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद, उसका उद्घाटन 17 जुलाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री, सह स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे।

बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, 15 करोड़ रुपये की लागत से बने और 300 बेड के इस नए तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड को स्थानांतरित किया जाएगा, जहां मरीजों को दी जाने वाली उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर सर्जिकल वार्ड एवं मेडिकल वार्ड तथा सेकंड फ्लोर पर आईसीयू और ओटी को स्थानांतरित किया जाएगा। पूरी तरह से वातानुकुलित इस भवन में सभी बेडों पर ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्राउंड फ्लोर पर होगा इमरजेंसी वार्ड

आपातकालीन मरीजों की आवश्यक्ताओं को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल सदर अस्पताल भवन में इमरजेंसी वार्ड को ग्राउंड फ्लोर पर जगह दी जाएगी। इस वार्ड में प्रवेश करते ही मरीजों की आरंभिक जांच के लिए ट्रायज रूम बनाया जाएगा। जांच के बाद बीमारी के स्तर को देखते हुए मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के यलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जाएगा।

फर्स्ट फ्लोर पर होगा मेडिकल और सर्जरी वार्ड

मॉडल सदर अस्पताल के नए भवन में ग्राउंड फ्लोर के ठीक ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल वार्ड एवं सर्जरी वार्ड को स्थापित किया जाएगा, जहां इनडोर सेवा के तहत मरीजों को भर्ती किया जाएगा। नए भवन में मरीजों के लिए कुल 300 बेड लगाए जाएंगे, जिसमें सर्वाधिक बेड मेडिकल और सर्जरी वार्ड में उपलब्ध होंगे। सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सेकेंड फ्लोर पर होगा आईसीयू और ओटी

नए भवन के टॉप फ्लोर यानी सेकेंड फ्लोर पर आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को स्थापित किया जाएगा, जहां मरीजों को लाने और ले जाने के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। आईसीयू और ओटी दोनों जगह मरीजों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए कई अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए जा रहे हैं।

सदर अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत ने बताया कि नए मॉडल अस्पताल भवन के उद्घाटन से पहले निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के साथ तकनीकी टीम काफी जोर-शोर से लगी हुई है। फिलहाल नए भवन में इमरजेंसी वार्ड, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आईसीयू और ओटी को स्थापित किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।