Bihar Home Guard Bharti Exam: बिहार होमगार्ड भर्ती में कितना दौड़ना होगा, टाइम कितना मिलेगा? यहां पढ़ें सबकुछ
Bihar Home Guard Physical Testआरा में होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 21 सितंबर से शुरू हो रही है। न्यू पुलिस लाइन आरा मैदान में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को आठ सौ मीटर की दौड़ ऊंची और लंबी कूद से लेकर 12 से 16 पाउंड का गोला फेंकने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
जागरण संवाददाता,आरा। Bihar Home Guard Running Time: होमगार्ड जवानों की भर्ती को लेकर शनिवार से शुरू हो रही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। न्यू पुलिस लाइन, आरा मैदान में बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग के साथ पंडाल निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो गया है।
दौड़ने के लिए मिट्टी डालकर ट्रैक भी बना दिया गया है। घास की कटिंग भी कर दी गई है। 21 सितंबर शुरू भर्ती प्रकिया एक अक्टूबर तक चलेगी। करीब 18 वर्ष बाद 301 पदों पर बहाली होनी है। दो पालियों में जांच परीक्षा ली जाएगी।
पहली पाली सुबह सात बजे से दाेपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। पीरो प्रखंड से ही दक्षता परीक्षा की शुरूआत होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा करीब 11 दिनों तक चलेगी। बिहिया, बड़हरा ,पीरो, आरा, शाहपुर एवं उदवंतनगर प्रखंड के अभ्यर्थियाें की संख्या के मद्देनजर तय तिथि के दिन दोनों पालियां निर्धारित की गई है।
आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए एक दिन का समय निर्धारित किया गया है। ग़ृह रक्षक चयन सिमिति ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पावती रसीद एवं तीन स्टांप साइज का फोटो के साथ आने का निर्देश दिया है। बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित आरा, बड़हरा एवं शाहपुर प्रखंड के अभ्यर्थियों की बहाली की तिथि 24 से 30 सितंबर के बीच है। बिहिया व कोईलवर प्रखंड के कुछ ही गांव सिर्फ बाढ़ से प्रभावित है।
अभ्यर्थियों को ढाई मिनट के अंदर पूरी करनी होगी दाैड़
होमगार्ड में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आठ सौ मीटर की दौड़, ऊंची और लंबी कूद से लेकर 12 से 16 पाैंड का गोला फेंकने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पुरूष अभ्यर्थियों को ढाई मिनट के अंदर आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि,महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट के अंदर आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। अधिक समय लिए जाने पर असफल घोषित होंगे।शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में अंकों के मापदंड को सार्वजनिक कर दिया गया है। पुरूषों के लिए ऊंची कूद न्यूनतम चार फीट एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम तीन फीट निर्धारित है। लंबी कूद पुरुषों के लिए 12 फीट एवं महिलाओं के लिए नौ फीट निर्धारित है। 16 पौंड का गोला पुरूषों के लिए न्यूनतम 16 फीट एवं महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला न्यूनतम दस फीट निर्धारित किया गया है।जानें,अब किस तिथि को किस प्रखंड की होगी शारीरिक दक्षता
परीक्षा तिथि प्रखंड - प्रथमपाली प्रखंड- द्वितीय पाली21 सितंबर पीरो पीरो22 सितंबर बिहिया बिहिया23 सितंबर तरारी चरपोखरी24 सितंबर आरा सदर आरा सदर
25 सितंबर उदवंतनगर उदवंतनगर26 सितंबर कोईलवर अगिआंव27 सितंबर जगदीशपुर गड़हनी28 सितंबर संदेश सहार29 सितंबर शाहपुर शाहपुर
30 सितंबर बड़हरा बड़हरा01 अक्टूबर आरक्षित आरक्षित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।