Move to Jagran APP

Bihar News: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर इंस्‍पेक्‍टर-दारोगा का एक्‍सीडेंट, कोहरे के कारण हाइवा से टकराई कार

Bihar News भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर छोटकी सासाराम पड़ाव के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर व दारोगा घायल हो गए। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में इंस्पेक्टर को पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी दारोगा का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

By Deepak Singh Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:33 PM (IST)
Hero Image
Bihar News: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर इंस्‍पेक्‍टर-दारोगा का एक्‍सीडेंट, कोहरे के कारण हाइवा से टकराई कार
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर छोटकी सासाराम पड़ाव के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर व दारोगा घायल हो गए।

आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में इंस्पेक्टर को पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी दारोगा का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

इंस्पेक्टर मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी अवध नंदन प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार हैं एवं दारोगा गया जिला के अहल बैरागी डिहरा गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र दारोगा धर्मेंद्र कुमार हैं।

पटना के बाढ़ थाना में पदस्थापित हैं दोनों

इंस्पेक्टर नीरज वर्तमान में पटना के शास्त्रीनगर एवं दारोगा धर्मेंद्र पटना जिले के बाढ़ थाना में पदस्थापित हैं। दोनों वर्तमान में बक्सर जिला के डुमरांव स्थित बिहार विशेष पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र में अध्यापन लिए प्रतिनियुक्त हैं।

दारोगा धर्मेंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण बंद होने के कारण दोनों रविवार को पटना लौटे थे। सोमवार सुबह वापस डुमरांव जाने के दौरान छोटकी सासाराम पड़ाव के समीप कोहरा अधिक होने के कारण सड़क किनारे खड़ी हाईवा से उनकी कार टकरा गई।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Crime: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती... फिर होटलों में मिलता रहा, शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती का यौन शोषण

BPSC TRE 2.0 Appointment Letter: दूसरे चरण के चयनित अध्यापकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।