Ara News : साइड देने को लेकर हुआ लफड़ा, रोडरेज के प्रतिशोध में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारी, दो पर FIR
रोडरेज के प्रतिशोध में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारने का सामने आया है। इस मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। जख्मी युवक 25 वर्षीय अरविंद कुमार तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र हैं। पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं।
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा एवं खेलड़िया गांव के बीच सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। जख्मी युवक 25 वर्षीय अरविंद कुमार तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र हैं।
पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं। घायल को गोली दाएं पैर में जांघ के पास लगी है। सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले हुए रोडरेज के प्रतिशोध में युवक को गोली मारी गई है। तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि घायल व आरोपित के बीच दो दिन पूर्व साइड देने को लेकर मामूली विवाद हुआ था।
दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई
उसी को लेकर उसके पट्टीदार के ही एक युवक ने गोली मारी है। सूचना पर जब पुलिस आरोपित युवकों के घर गई तो वे घर में ताला जड़ कर सपरिवार फरार थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायल ने अशोक कुमार व छोटू यादव समेत दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है।घायल अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम वे ट्रैक्टर लेकर बाजार से गांव लौट रहे थे कि उसी दौरान उनके पड़ोस का एक युवक दूसरा चार चक्का वाहन लेकर उनकी ट्रैक्टर के सामने आ गया था। साइड देने को लेकर उनके बीच शनिवार की शाम नोकझोंक हुई थी।
चलती बाइक पर गोली मार दी
हालांकि, बात खत्म हो गई थी। सोमवार की दोपहर वे बाइक से गांव से तरारी बाजार स्थित एसबीआई बैंक गए, वहां से पैसे निकाल अपने गांव लौट रहे थे, रास्ते में भदसेरा एवं खेलड़िया गांव के बीच हथियार बंद आरोपित दूसरी बाइक से उनका पीछा करते हुए आए और उन्हें चलती बाइक पर गोली मार दी।इससे वे लड़खड़ा कर बाइक से जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने तरारी पीएससी से सदर अस्पताल, आरा लाया। जख्मी अरविंद कुमार ने पड़ोस के ही आकाश कुमार व छोटू नामक युवक पर दो दिन पूर्व हुए रोडरेज के दौरान हुए मामूली विवाद के प्रतिशोध में गोली मारने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें-Lalu Yadav : मुसलमानों के लिए लालू हुए 'मुलायम', आरक्षण पर बयान से बिहार में चढ़ा सियासी पाराBihar Politics : असम के सांसद ने अचानक बिहार की इस सीट से क्यों भरा पर्चा? RJD-JDU की बढ़ी टेंशन; सियासी हलचल तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।