Move to Jagran APP

Exit Poll आने के बाद BJP दफ्तर में बढ़ने लगी चहल-पहल, आरा में कहां कमजोर पड़ रही है भाजपा? पार्टी के नेताओं ने बताया

Bihar Politics देश भर शनिवार को मतदान खत्म हो गया। इसके बाद एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिली है। वहीं इंडी गठबंधन काफी पीछे है। एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा और भाकपा माले कार्यालय में अचानक चहल-पहल बढ़ने लगी है। कार्यालय में बैठे लोग पार्टी प्रत्याशी के हार-जीत का गुणा-भाग लगाते दिखे।

By rana amresh singh Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 02 Jun 2024 03:06 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2024 03:06 PM (IST)
भाजपा और भाकपा माले कार्यालय में बढ़ी चहल-पहल

जागरण संवाददाता, आरा। Bihar Politics News Hindi मतदान के दूसरे दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में 15-20 लोगों का जामवड़ा था। सभी अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे थे। जबकि भाकपा माले कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी।

कार्यालय में बैठे लोग पार्टी प्रत्याशी के हार-जीत का गुणा-भाग लगाते दिखे। इधर भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह रविवार को पूर्वाह्न वंदेभारत से श्रीराम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या चले गए। वे देर रात लौट लौटेंगे। जबकि सीपीआई एमएल प्रत्याशी सुदामा प्रसाद कार्यालय में मंथन कर रहे थे।

भाजपा नेताओं का ये है दावा

Bihar News भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्य समिति के सदस्य व युवा नेता विजय कुमार सिंह, अनुसूचित जाति व जनजाति मंडल अध्यक्ष रणवीत पासवान, भरत सिंह, बबलू सिंह, धनंजय तिवारी अन्य दो लोगों से दावा करते हैं कि सात विधानसभा क्षेत्र में से हर बार की तरह इस बार भी बड़हरा, शाहपुर और आरा में भाजपा भारी लीड लेगी।

इसके अलावा, जगदीशपुर में थोड़ी लीड मिलेगी। अगिआंव और संदेश में हमारी लड़ाई अधिक है। तरारी में बराबरी का मामला है। वे लोग प्रबंधन में गड़बड़ी होने की शिकायत कर रहे थे। मंडल अध्यक्ष धनंजय तिवारी का कहना था कि अगर प्रबंधन मदद करता तो मतदान का प्रतिशत बढ़ जाता।

क्या बोले माले नेता?

उधर, भाकपा माले कार्यकर्ता अपनी जीत का अलग दावा कर रहे थे। भाकपा माले कार्यकर्ता किस बूथ व विधानसभा में कितना मत पार्टी को मिला, पर चर्चा करते रहे। उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हार-जीत का गुणा गणित बैठाते नजर आए।

भाकपा माले कार्यालय में दोपहर बाद राज्य सचिव कुणाल, जिला सचिव जवाहर लाल, प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, नगर सचिव दिलराज प्रीतम के अलावा अन्य कार्यकर्ता बैठे मिले। दोनों दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होने की बात कह रहे थे।

हालांकि, लोकसभा चुनाव में इस बार आरा का सांसद कौन बनेगा, इसकी जानकारी चार जून को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Exit poll 2024 : इस बड़े सर्वे में भाजपा गठबंधन को नुकसान, I.N.D.I.A को मिल रही इतनी सीटें

Exit Poll आने के बाद अचानक दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में मची खलबली; एक दिन पहले हुई थी I.N.D.I.A की बैठक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.