Move to Jagran APP

BPSC Teacher Exam Questions: बीपीएससी का पेपर देख चकराने लगा अभ्यर्थियों का सिर, क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के जवाब?

परीक्षा देकर महाराजा कॉलेज केंद्र से बाहर निकल रहे पटना के सुमित आनंद बक्सर की सुनैना कुमारी ने बताया कि इस बार मिला-जुला कर प्रश्न टफ थे। पिछली बार जहां हल्के प्रश्न पूछे गए थे इस बार कठिन सवाल पूछे गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों को गणित और जीएस के प्रश्नों को हल करने में परेशानी हुई। दूसरी तरफ लैंग्वेज से जुड़े हुए प्रश्न हल्के थे।

By dharmendra kumar singhEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 10:12 PM (IST)
Hero Image
बीपीएससी का पेपर देख चकराने लगा अभ्यर्थियों का सिर, क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के जवाब? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, आरा। BPSC TRE 2.0 Exam Questions शिक्षक प्रतियोगिता की गुरुवार को हुई परीक्षा के दौरान इसके अभ्यर्थियों से जीएस में कई प्रकार के राज्य, देश से लेकर विदेश से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इटली की प्रधानमंत्री का नाम पूछे जाने के साथ बिहार सरकार की स्टेट आयकान कौन है? थावे महोत्सव 2003 का आयोजन स्थल कहां है? पांचवीं बाघ गणना रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में बाघों की संख्या? और नाबार्ड के अध्यक्ष कौन हैं? समेत कई प्रकार के सवाल पूछे गए। इसके उत्तर देने में परीक्षार्थियों के पसीने छूट रहे थे।

परीक्षा देकर महाराजा कॉलेज केंद्र से बाहर निकल रहे पटना के सुमित आनंद, बक्सर की सुनैना कुमारी ने बताया कि इस बार मिला-जुला कर प्रश्न टफ थे। पिछली बार जहां हल्के प्रश्न पूछे गए थे, इस बार कठिन सवाल पूछे गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों को गणित और जीएस के प्रश्नों को हल करने में परेशानी हुई। दूसरी तरफ लैंग्वेज से जुड़े हुए प्रश्न हल्के थे। गुरुवार को आरा के 15 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक प्रतियोगिता की परीक्षा संपन्न हुई।

केवल एक पाली में परीक्षा का आयोजन

दोपहर 12 बजे से लेकर 2:30 बजे तक हुआ। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। कई केंद्रों पर परीक्षार्थी दो से पांच मिनट विलंब करके पहुंचे और अनुनय विनय के साथ आग्रह करने लगे की प्रवेश दिला दिया जाए। कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों के स्वजन ने भी बलपूर्वक प्रवेश करना चाहा, परंतु प्रशासन ने किसी की एक न सुनी और नियम का हवाला देते हुए किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।

मालूम हो शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए 26 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और सैकड़ों पुलिस वालों को तैनात किया गया था। परीक्षा की मॉनिटरिंग डीएम और एसपी स्वयं लगातार कर रहे थे। आरा सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ सहदेव ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लिया। पहले दिन दर्जनों परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे।

कल इन 15 केंद्रों पर फिर होगी परीक्षा

आरा शहर में शुक्रवार को दूसरे दिन शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 9371 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एमएम महिला कॉलेज, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, जगजीवन कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय, ज्ञानोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरखेन कुमार जैन, हर प्रसाद दास जैन प्लस टू स्कूल, अमीरचन्द बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, हित नारायण क्षत्रिय प्लस स्कूल, राजकीयकृत जैन कन्या पाठशाला प्लस टू उच्च विद्यालय, टाउन प्लस टू विद्यालय, माडल इन्स्टीच्यूट प्लस टू उच्च विद्यालय, एसबी कॉलेज और महाराजा कॉलेज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! BPSC की 68वीं संयुक्त परीक्षा के इंटरव्यू की डेट फाइनल, अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! 31 जनवरी तक कर लें ये काम नहीं तो अटक जाएगी सैलरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।