Bihar Crime News: शादी में बजाया जातिसूचक गाना, तो मारी दुल्हन के चाचा को गोली; जमकर हुआ बवाल
रविवार की देर रात भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव में शादी समारोह में जमकर बवाल मचा। इस शादी समारोह में नाच के दौरान जातिसूचक भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद में हथियार बंद आरोपित ने दुल्हन के चचेरे चाचा को गोली मार दी और इस घटना के बाद आरोपितों में से एक हथियार बंद आरोपित को पकड़ आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पीटाई कर दी।
जागरण टीम, आरा/सहार। Bihar Crime News: भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव में रविवार की देर रात शादी समारोह में नाच के दौरान जाति आधारित भोजपुरी गाना बजाने को लेकर उपजे विवाद में हथियार बंद आरोपितों ने दुल्हन के चचेरे चाचा को गोली मार दी।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों में से एक हथियार बंद तत्व को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी। घायल 40 वर्षीय संतोष राम सहार के बरूही गांव निवासी वकील राम के पुत्र है। गोली बाएं तरफ जांघ में लगी है।इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा में भर्ती कराया गया है।
इनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
घायल संतोष राम रिश्ते में दुल्हन के चाचा लगते हैं। इधर, भीड़ की पिटाई से घायल सूरज यादव गड़हनी के अगिआंव गांव का मूल निवासी है। फिलहाल अपने मामा के घर रहता है। दो साल पूर्व भी जेल जा चुका है।इसे लेकर घायल ने अगिआंव निवासी सुरज कुमार, सहार के बजरेया टोला निवासी लालजी यादव, विक्की यादव एवं रामू कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई है।
पुलिस ने हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं एससी-एसी एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। पीरो डीएसपी राहुल सिंह के अनुसार कांड में प्रयुक्त 7.6 देसी पिस्टल व दो कारतूस के अलावा घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है ।
पिस्तौल भी बरामद
कर लिया गया है। घायल आरोपित का पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल, आरा में इलाज चल रहा है। यादव जी पर गाना बजाने के लिए बना रहा था दबाव इधर,घायल संतोष ने बताया कि उनके चचेरे भाई अंतू राम की पुत्री टुन्नी कुमारी की बरात चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से आई हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।