Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आरा स्टेशन पर 31 मार्च तक हर हाल में तैयार करें चार नंबर प्लेटफॉर्म

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने मंगलवार को तीसरी बार आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2021 10:48 PM (IST)
Hero Image
आरा स्टेशन पर 31 मार्च तक हर हाल में तैयार करें चार नंबर प्लेटफॉर्म

आरा। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने मंगलवार को तीसरी बार आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ में सीनियर डीसीएम आधार राज सहित दानापुर रेल मंडल के अन्य वरीय रेल अधिकारी भी थे। डीआरएम शाम करीब चार बजे स्पेशल गरूर सैलून से पहुंचे थे। डीआरएम ने कुल्हड़िया स्टेशन का भी निरीक्षण किया। जिसमें माल गोदाम आरा जंक्शन से हटाकर कुल्हड़िया में ले जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। वहां का भी स्थल निरीक्षण किया। किसानों के साथ जमीन को लेकर जो विवाद था, वह हल कर दिया गया है। डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि दो साल के अंदर कुल्हड़िया में भव्य माल गोदाम बना दिया जाएगा। जिससे आरा, पटना, जहानाबाद, बिक्रमगंज, बिहटा, दानापुर सहित कई अन्य जगहों पर अनाज, छड़, सीमेंट सहित खाद की आपूर्ति की जाएगी। डीआरएम ने फटकार लगाते हुए चार नंबर प्लेटफार्म के निर्माण कार्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया है। कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। पटना के तर्ज पर आरा स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया में लगाई जा रही ऐतिहासिक चित्र पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कि जो चित्र वीर कुंवर सिंह व आरण्य देवी का है, चित्र में साफ नजर नहीं आ रहा है। उस चित्र में बड़ा आकर्षित फोटो लगाने की बात कही। डीआरएम ने जेनरल टिकट काउंटर के पास शौचालय, कैंटीन सर्कुलेटिग एरिया आदि में सफाई व्यवस्था की जांच की। साफ-सफाई पर डीआरएम संतुष्ट दिखे। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक,दो,तीन व चार पर ट्रैकों का निरीक्षण किया। उन्होंने माल गोदाम का इनपुट व आउटपुट के साथ वार फेस से संबंधित जानकारी ली और ट्रैक की जांच की। आरा जंक्शन पर बन रहे चार नंबर प्लेटफार्म व पीआई रूम के बारे में अपने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। जेनरल व रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर हर वक्त कौन निगरानी रखता है, इसके बारे में जानकारी ली। 10 दिनों का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया। आरा जंक्शन के सर्कुलेटिग एरिया में डिवाइडर बनाने की बात कही । डीआरएम ने कहा कि पॉटिको एरिया में कोई भी वीआइपी गाड़ियों को छोड़ किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। आरपीएफ व जीआरपी को सख्त अनुपालन करने का निर्देश दिया।

-----

दो घंटे रहे डीआरएम

डीआरए आरा जंक्शन पर करीब दो घंटे तक रूके। स्टेशन के प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया में दिल्ली के तर्ज पर डिवाइडर व गेट बनाने का निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा की सर्कुलेटिग एरिया में अव्यवस्थित तरीके से लगाने वाली गाड़ियों पर जीआरपी व आरपीएफ को चेतावनी देते हुए सुधार का निर्देश दिए। इसके अलावा उनके द्वारा सेफ्टी से जुड़े यंत्र और फ‌र्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामन यंत्रों की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम आधार राज, सीनियर डीएनए एसके झा, सीनियर डीएन गौरव कुमार, सीनियनर डीएसटी आरके कुशवाहा, आरपीएफ कमाडेंट इस के एस राठौर, स्टेशन प्रबंधक बीके पांडेय सहित आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें