Move to Jagran APP

Bihar: जदयू MLC राधा चरण सेठ और करीबियों के ठिकानों पर आयकर का देशव्यापी छापा, बालू के धंधे से जुड़ा है मामला

जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ के आरा पटना दिल्ली समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम मंगलवार की सुबह छापेमारी के लिए पहुंची है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 07 Feb 2023 09:56 AM (IST)
Hero Image
जदयू MLC राधा चरण सेठ विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी के लिए पहुंची आयकर की टीम
आरा, जागरण डिजिटल डेस्क। जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ और उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर देशव्यापी कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की टीम मंगलवार की सुबह छापेमारी के लिए पहुंची है। आयकर विभाग की टीम आरा शहर के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास, रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिसोर्ट समेत कई ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है।

आरा के अलावा एमएलसी के पटना, दिल्ली समेत देशभर में कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम उनके करीबी और एक जमाने में आरा के सबसे बड़े व्यवसाई हरखेन कुमार जैन और एक अन्य बालू कारोबारी के यहां भी छापेमारी कर रही है। चर्चा है कि बालू के धंधे से अर्जित अकूत संपत्ति के मामले में छापेमारी हो रही है। ।

केन्द्रीय बल के जवानों के साथ चल रही छापेमारी

आयकर की छापेमारी के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर एसएसबी समेत अन्य केन्द्रीय फोर्स की टीम को लगाया गया है । अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से छापेमारी चल रही है । लोकल पुलिस को इससे अलग रखा गया है। टीम के साथ आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारी भी है। सुबह साढ़े सात बजे से ही छापेमारी हो रही है।

लंबे समय से बालू कारोबार से भी जुड़े रहे हैं सेठ

राधा चरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से उनके अच्छे संबंध रहे हैं। चर्चा है कि हरखेन जैन ने आरा में कई जगह अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा विधान पार्षद राधा चरण सेठ को बेच दिया था। दो साल पहले यह डील हुई थी।

कोईलवर में भी बालू कारोबारी के घर छापा

इधर, कोईलवर नगर पंचायत के पठानटोली वार्ड सात निवासी एक बालू कारोबारी के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। बालू कारोबारी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं।अहले सुबह से छापेमारी चल रही है। तीन गाड़ियों से अफसर व पुलिस की टीम पहुंची है। 

जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी हैं राधा चरण

बता दें कि अप्रैल 2022 में भोजपुर सह बक्सर एमएलसी चुनाव में राजग के जदयू प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी। उन्होंने महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अनिल सम्राट को शिकस्त दी थी। राधाचरण को जुलाई 2022 में भोजपुर जिला से विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह को जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया था। जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे हैं। पूर्व में लंबे समय तक राजद में भी रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।