Filariasis Patients Certificate: फाइलेरिया से दिव्यांग हुए मरीजों का बनेगा प्रमाणपत्र, यहां से करें अप्लाई
भोजपुर जिले में फाइलेरिया के कारण दिव्यांग हुए मरीजों का प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है और इसके लिए मरीजों को साइबर कैफे या सुविधा केंद्रों में जाकर उन्हें इस वेबपोर्टल swavlmbncord.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन मरीजों में 40 फिसदी या उससे अधिक अपंगता है उन मरीजों का ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनेगा। ऐसे मरीज राज्य तथा केंद्र सरकार से दिव्यांगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।
जागरण संवाददाता, आरा। जिले में फाइलेरिया के कारण दिव्यांग हुए मरीजों का प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है। इसके लिए उन्हें पोर्टल https://www.swavlambancard.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मरीज साइबर कैफे या सुविधा केंद्रों में जाकर आवेदन कर सकते हैं। 40 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता होने पर ही उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।
फाइलेरिया धीरे-धीरे लेता है चपेट में
ऐसे मरीज दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मदद से राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ समान रूप से ले सकते हैं। इधर फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर जिले में कई अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं। यह एक गंभीर बीमारी है।यह नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज की श्रेणी में आता है। फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे धीरे यह गंभीर रूप लेने लगता है। इसकी नियमित और उचित देखभाल कर जटिलताओं से बचा जा सकता है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
फाइलेरिया की रोकथाम के लिए इस किट का होगा वितरण
अब विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जरूरी रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता की रोकथाम (एमएमडीपी) किट के साथ विशेष चप्पल का भी वितरण किया जाएगा। इससे हाथीपांव के मरीजों को अपने पैरों की सुरक्षा करने और प्रबंधन में सहूलियत मिलेगी।इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पहले लाट में 75 एमडीडीपी किट के साथ 75 चप्पल भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिनका वितरण शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में और भी किट और चप्पल मिलेंगे, जिन्हें सभी प्रखंडों में वितरित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।