Move to Jagran APP

Ara Lok Sabha Result 2024: RK सिंह के हार की बड़ी वजह आ गई सामने! इस 10% के अंतर ने मोदी के मंत्री दे दी चौंकाने वाली मात

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) में मोदी सरकर में मंत्री रहे कई प्रत्याशियों की हार चौंकाने वाली रही। इन्हीं में से एक नाम आरा लोकसभा क्षेत्र (Ara Lok Sabha Election Result 2024) से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का भी नाम रहा। आरके सिंह की हार की चर्चा इस भी है क्योंकि आरके सिंह को महज 20 हजार वोटों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है।

By dharmendra kumar singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 07 Jun 2024 07:54 PM (IST)
Hero Image
आरा से आरके सिंह को भाकपा माले प्रत्याशी ने 10 फीसद वोटों से हराया। (फाइल फोटो)
धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आरा। लोकसभा चुनाव में आरा सीट पर महज 10% के वोट अंतर ने भाजपा को अर्श पर और भाकपा माले को फर्श पर पहुंचा दिया है।

पिछले चुनाव में जहां भाजपा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को कुल मतदान का 52.79 प्रतिशत यानी कुल 5,66,480 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, दूसरी तरफ 2019 में माले से प्रत्याशी रहे राजू यादव को 39.07% के तहत कुल 4,19,195 वोट मिले थे।

पांच साल के अंदर में इस वर्ष 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री का मत प्रतिशत लगभग 52 से घटकर 42 पर पहुंचा और माले का मत प्रतिशत आरा लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार 39% से बढ़कर 48% पर पहुंच गया।

चुनाव में महज 10 से 11% के वोट अंतर ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को हराकर पूरे देश में सनसनी फैला दी है। 10% के वोट अंतर ने लोकसभा के इतिहास में एक नई कहानी लिख दी।

आरके सिंह को पिछली बार से 10% कम वोट मिले

2024 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए चुनावी डाटा के अनुसार, एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह को इस बार 4,69,574 वोट मिले, जो कुल मतदान का 42.81% है।

इस तरह से पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग 10% मत कम मिले। दूसरी तरफ महागठबंधन सह माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को 5,29,3 82 मत मिले, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 48.26% है। इस प्रकार पिछले चुनाव के मुकाबले यह लगभग नौ प्रतिशत से ज्यादा है।

10,96,751 मतदाताओं ने डाले वोट 

मालूम हो 2019 में भोजपुर के मतदाताओं द्वारा 10,72,919 वोट डाले गए थे, जबकि इस बार 10,96,751 वोट डाले गए हैं। इस बार के चुनाव में पोस्टल बैलेट वोट के मामले में भी आरके सिंह काफी पीछे रहे।

पिछले चुनाव में जहां उन्हें पोस्टल बैलेट से 6000 से ज्यादा मत प्राप्त हुए थे। इस बार 5000 से भी कम वोट मिले हैं। दूसरी तरफ पिछले चुनाव में जहां माले को पोस्टल बैलट से महज 1000 वोट मिले थे इस बार 2800 से अधिक वोट मिले हैं।

जहां 40 हजार के अंतर से जीते थे, वहां 20 हजार के अंतर से हारे

इस लोकसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डाले तो पिछले चुनाव की अपेक्षा इसमें काफी अंतर दिखता है। 2019 के चुनाव में जहां आरके सिंह ने संदेश, बड़हरा, आरा और शाहपुर में 40000 से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी, इस बार इन सभी विधानसभा में 20 हजार वोटों के अंतर से हारे हैं।

पिछले बार जहां सात विधानसभा में से छह विधानसभा में आगे थे, इस बार ठीक उसके उल्टा हुआ और मात्र आरा विधानसभा में आगे रहे और बाकी सभी विधानसभा में माले के प्रत्याशी ने उन्हें पछाड़ा है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: लालू के गांव को VIP पसंद, राबड़ी के मायका में नीतीश का डंका; इस बार रिजल्ट ने सभी को चौंकाया

Land For Job Scam: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में CBI, Lalu Yadav के खिलाफ दाखिल कर दी फाइनल चार्जशीट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।