Move to Jagran APP

Bihar News: महिला डांसर के साथ रातभर स्टेज पर नाचा डीजे संचालक, सुबह घातक हथियार से कर दी गई हत्या, मचा हड़कंप

बिहार में आरा जिले के शोभी डुमरा गांव में शुक्रवार देर रात एक डीजे संचालक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह गांव के खेत में उसका शव बरामद किया गया। उसके सिर और गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं। 28 वर्षीय मृतक नीरज कुमार शोभी डुमरा गांव का ही रहने वाला था। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

By Deepak Singh Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 11 May 2024 06:38 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 06:38 PM (IST)
महिला डांसर के साथ डांस करता दिखा था मृतक। (जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, आरा। बिहार के आरा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव में शुक्रवार देर रात घातक हथियार से मारकर एक डीजे संचालक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह गांव के खेत में उसका शव बरामद किया गया। 28 वर्षीय मृतक नीरज कुमार शोभी डुमरा गांव का ही रहने वाला था। उसके सिर और गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं।

पुलिस परिजनों से पूछताछ और तकनीकी रूप से जांच कर हत्या के कारणों के संबंध में पता लगा रही है। इस दौरान घटना से गुस्साए लोगों ने आरा-सरैया रोड को जाम करके जमकर हंगामा किया। इस दौरान, ग्रामीणों द्वारा टायर जलाकर आगजनी भी की गई।

सदर एएसपी परिचय कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर आक्रोश शांत कराया। आक्रोशित लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक के भाई ने क्या कहा?

मृतक के छोटे भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि नीरज शुक्रवार की रात गांव के ही बिमल पासवास के बेटे सोनू कुमार के बरहिया में गए थे और देर रात तक घर नहीं लौटे। सुबह सूचना मिली कि नीरज कुमार का शव बिमल पासवास के घर से करीब 300 मीटर दूर गांव के खेत में पड़ा है, जिसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के भाई ने बताया कि नीरज के गले और सिर पर चोट के निशान थे।

क्या बोले एएसपी 

एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना एसएचओ को सुबह मिली। जिसके बाद थाना की टीम और वे घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है।

जांच के दौरान युवक के गले में रस्सी के निशान जैसा है, सिर पर गंभीर चोट है। हो सकता है गला दबाकर और सिर पर भारी गंभीर चीज से वार किया गया हो।

एएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि बरहिया के दौरान खाना खाने को लेकर विवाद हुआ होगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।

डांस के दौरान विवाद की संभावना

घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बिमल पासवन के बेटे के बरही कार्यक्रम में महिला डांसर का भी प्रबंध किया गया था। नीरज को भी महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते देखा गया था। डांस के दौरान वाद-विवाद होने की संभावना जताई जा रही है।

नीरज कुमार को लोगों ने आखिरी बार सुबह तीन बजे समारोह में देखा गया था। उसके बाद से वह समारोह और डांस कार्यक्रम में नहीं दिखा। सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला।

चार साल पहले हुई थी नीरज की शादी

नीरज कुमार की शादी चार साल पहले हुई थी। नीरज को एक सवा दो साल का बेटा सत्या है। नीरज घर में चार भाई रंजीत कुमार, अप्पू कुमार और गुड्डू कुमार में रंजीत कुमार के बाद था। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया। हालांकि एएसपी और पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया।

यह भी पढ़ें: Ara News : हॉर्न बजाने पर ट्रैक्टर ने नहीं दी साइड, दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने 11 को किया अरेस्ट

Bihar Crime: भोजपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.