Ara News: दाखिल-खारीज में 'खेल' करने का मामला, आरा में DM ने राजस्व कर्मी को किया बर्खास्त; विभाग में मचा हड़कंप
Ara News भोजपुर जिले में लापरवाही करने वाले राजस्व कर्मचारी रामलायक सिंह को डीएम तनय सुल्तानिया ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन पर जगदीशपुर और बड़हरा अंचल में तैनाती के दौरान कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप थे। यह कार्रवाई उनकी लापरवाही और अनियमितताओं के खिलाफ है जिसमें बगैर सूचना दिए गायब रहना और घूस लेना शामिल है।
धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में अपने कार्यों के दौरान लापरवाही करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण और वेतन बंद की कार्रवाई के बाद डीएम ने बर्खास्तगी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
लगातार अपने कार्यों को समय पर नहीं करने के साथ कार्यालय से गायब रहने वाले पीरो में तैनात राजस्व कर्मचारी रामलायक सिंह को डीएम तनय सुल्तानिया ने सेवा से ही बर्खास्त (डिसमिस) कर दिया है। हाल के वर्षों में किसी डीएम के द्वारा इस तरह कि अपने आप में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।
मालूम हो कि कर्मचारी के खिलाफ यह कार्रवाई जगदीशपुर और बड़हरा अंचल में तैनाती के दौरान कार्यों में की गई लापरवाही के बाद की गई है। पीरो अंचल के पहले वह बड़हरा में तैनात थे, जहां बगैर सूचना दिए कई दिनों तक अंचल कार्यालय से गायब रहता थे।
इसके साथ ही बड़हरा अंचल से उनकी पोस्टिंग पीरो अंचल में होने और वहां पर जॉइन कर लेने के बाद भी बड़हरा अंचल से जुड़े अस्वीकृत दाखिल खारिज को पुन: स्वीकृत करने के साथ परिमार्जन से जुड़े आवेदनों को भी अग्रसारित किया करते थे।
इस संबंध में बड़हरा अंचलाधिकारी रिंकू यादव के द्वारा स्पष्टीकरण भी की गई थी, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। इन सभी मामलों के खिलाफ सीओ ने डीएम को रिपोर्ट की थी। दूसरी तरफ, जगदीशपुर अंचल में तैनाती के दौरान बर्खास्त राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने छह हजार रुपये घूस लेते हुए भी गिरफ्तार किया था।
इसके साथ ही एडीएम मनोज कुमार झा ने भी उनके खिलाफ डीएम को अनुशंसा की थी। इन्हीं सभी कार्यों को देखते हुए डीएम ने तत्काल सेवा से उन्हें बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त राजस्व कर्मचारी रामलायक सिंह मूल रूप से सारण जिले के रहने वाले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।