Move to Jagran APP

Bihar New : भोजपुर में राशन कार्ड से काट दिए गए 82 हजार लोगों के फर्जी नाम, खाद्य विभाग ने इसलिए उठाया ऐसा बड़ा कदम

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अब फजीहत झेलनी पड़ रही है। कई गरीब परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पाने के कारण राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ पाया था। इस कारण उस राशन कार्डधारी का नाम काट दिया गया है। भोजपुर जिले के करीब 82 हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड में कई ऐसे नाम अभी भी जुड़े हुए हैं।

By Kanchan Kishore Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 10 Feb 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
भोजपुर में राशन कार्ड से काट दिए गए 82 हजार लोगों के फर्जी नाम। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, आरा। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अब फजीहत झेलनी पड़ रही है। कई गरीब परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पाने के कारण राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ पाया था। इस कारण उस राशन कार्डधारी का नाम काट दिया गया है। जिस कारण उन लोगों का राशन नहीं मिल पा रहा है।

भोजपुर जिले के करीब 82 हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड में कई ऐसे नाम अभी भी जुड़े हुए हैं। जो फर्जी हैं या फिर कई लोगों की मृत्यु हो गई या वह शहर से बाहर चले गये हैं। लेकिन इन कार्डधारियों के नाम पर हर महीने राशन निकल रहा था।

50 हजार से ज्यादा के कार्ड फर्जी

अभी तक 50 हजार से ज्यादा ऐसे सदस्य सामने आये हैं, जिनके कार्ड फर्जी हैं। बिहार राज्य खाद्य निगम विभाग ने ऐसे कार्डधारियों के नाम काटने भी शुरू कर दिये हैं। अभी तक विभाग ने 82 हजार से ज्यादा सदस्यों के नाम काट दिए गए गए हैं।

लॉकडाउन में बढ़ी थी राशन लेनेवालों की संख्या

लॉकडाउन में ऐसे लोग भी राशन दुकानों से राशन लेने पहुंचे, जिन्होंने कभी राशन नहीं लिया था या फिर वे राशन दुकान जाते ही नहीं थे।

राशन कार्डधारियों की संख्या बढ़ते देख खाद्य विभाग द्वारा जांच शुरू कराई गई। ऐसे लोगों के नाम काटने शुरू किये गये तो, लगभग 13 हजार कार्डधारियों के 89 हजार से ज्यादा लोग सामने आए।

क्या बोले खाद्य विभाग के अधिकारी?

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी ऐसे फर्जी राशन कार्डधारी एक लाख से ज्यादा हैं। जांच में यह संख्या और बढ़ेगी। राशन कार्ड से जहां एक तरफ राशन न लेने और दस्तावेज जमा न करने वालों के नाम अलग हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूर जो आये हैं, उनके आधार कार्ड जोड़ने सहित राशन लेने वाले भी बढ़े, जिससे जिले में राशन कार्ड धारकों की संख्या भी बढ़ रही है। राशन कार्ड में बहुत से ऐसे नाम भी जुड़े हैं जो गरीबों की श्रेणी में नहीं आते हैं, इन नामों को काटा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Niyojit Teacher News: नियोजित शिक्षकों की टेंशन दूर, सक्षमता परीक्षा को लेकर नया अपडेट आया सामने; केके पाठक ने दी खुशखबरी

Bihar News: 'मेरी मां के इलाज से ही मैं ठीक हो जाता था', बोधगया में बोले राज्यपाल, अमृत काल को लेकर भी दिया बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।