लालू-राबड़ी परिवार को 'गारी' सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों को पुलिस से उलझना पड़ा महंगा; FIR दर्ज, दो गिरफ्तार
Bihar Crime News बिहार में भोजपुरी लोकगीत गायक बहनों हेमा पांडेय करीना पांडेय और सविता पांडेय की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मारपीट के मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ उलझने का यह मामला है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
By Deepak SinghEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 31 Oct 2023 12:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा। Bihar Crime News : बिहार में लालू-राबड़ी परिवार को 'गारी' (शादी समारोह में सुनाए जाने वाले एक तरह के पारंपरिक गीत) सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों (Bhojpuri Singer Sister) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस से उलझने और मारपीट के आरोप में उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र से जुड़ा है। सिंगर बहनों पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत अगरसंडा गांव में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है।
इसे लेकर महिला दारोगा पूजा कुमारी ने संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें भोजपुरी की लोक गायिका हेमा पांडेय (Hema Pandey), करीना पांडेय (Kareena Pandey), सविता पांडेय (Savita Pandey), मनीषा पांडेय, आकाश पांडेय एवं कंचन पांडेय समेत 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।
इसके आधार पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर बहनों के परिवार के दो आरोपितों सुशील पांडेय एवं गोविंद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिकी में षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दस दिनों पहले भूमि विवाद को लेकर हुई थी मारपीट
आपको बताते चलें कि 17 अक्टूबर को धोबहां ओपी के अगरसंडा गांव मेें भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं।
इसे लेकर एक पक्ष से आकाश पांडेय ने गांव के गोपाल पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय एवं अंकित समेत 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। वहीं, दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें सुशील पांडेय, आकाश पांडेय एवं जगदीश पांडेय समेत 14 को आरोपित किया गया था।इस दौरान रविवार को पुन: झगड़े की सूचना पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए महिला दारोगा पूजा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करने गई हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।