Bhojpur: पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, आरा-छपरा फोरलेन पर घटना को अंजाम देकर भागे अपराधी, सड़क पर उतरे लोग
आरा-छपरा फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह दो की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने कोईलवर नगर पंचायत के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान त्रिभुवन महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है।
By Deepak SinghEdited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:26 AM (IST)
जागरण संवाददाता,आरा/कोईलवर: बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर चनपुरा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह हथियार बंद अपराधियों ने कोईलवर नगर पंचायत के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
मृतक 45 वर्षीय वर्षीय त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार उर्फ छोटू कोईलवर नगर के कटकैरा-मिल्की वार्ड एक निवासी जगदीश महतो के पुत्र थे। वे बालू कारोबार से भी जुड़े थे। हमलावर दो की संख्या में थे जो बाइक से थे। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
कार के पास पड़ा मिला शव
हत्या से आक्रोशित लोग घटनास्थल पर शव को रोककर हंगामा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हैं। घटनास्थल के पास से मृतक का मोबाइल मिला है। मृतक कार के पास ही शव पड़ा हुआ मिला था। सिर और गर्दन के भाग से खून निकल रहा था।
इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व दुश्मनी में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। जांच चल रही है।कातिलों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में आरोपित का नाम भी आ गया है। कुछ दिन पहले दोनो में मारपीट भी हुई थी ।
कार से उतरते ही गर्दन के पास मारी गई गोली
घटना सुबह आठ बजे की है। लोगो ने बताया कि त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार कार से सब्जी लेने चनपुरा सब्जी मंडी की ओर गए थे। कार से उतरते ही बाइक सवार दो अपराधी पहुचे और नजदीक गर्दन में सटा कर गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देकर हमलावर फोरलेन के रास्ते फरार हो गए। फोरलेन पर वारदात के बाद सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।