पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक रघुपति गोप
प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व विधायक रघुपति गोप शनिवार को सैकड़ों लोगो की मौजूदगी में पंचतत्व में विलीन हो गए।
आरा। प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व विधायक रघुपति गोप शनिवार को सैकड़ों लोगो की मौजूदगी में पंचतत्व में विलीन हो गए। दिवंगत रघुपति गोप का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चरपोखरी प्रखंड के नगरांव स्थित श्मशान में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। उनके इकलौते पुत्र बृज बहादुर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर जगदीशपुर के विधायक रामकिशुन सिंह लोहिया, विधान पार्षद लालदास राय, विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी लालदास राय, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक हरिनारायण सिंह, समाजवादी नेता रामदेव सिंह, काशीनाथ यादव, जिला परिषद की अध्यक्ष आरती देवी, जिला पार्षद शैलेन्द्र कुमार, जदयू नेता नंदकिशोर सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, विपिन चौधरी, राम अवधेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह, ब्रहमांड पार्टी के संस्थापक जीतेन्द्र कुमार सिंह, जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय यादव, कृष्णा जाधव, डॉ शैलेंद्र कुमार, राजद नेता सत्यनारायण यादव, समाजवादी नेता श्रीराम सिंह, पीरो प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अक्षयलाल चौधरी, शिक्षक नेता अनिल कुमार गुड्डू, नंद बिहारी सिंह, पीरो के पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह, राकेश राय,स्व गोप के परिवार के सदस्य व डेहरी प्रखंड के बीडीओ अरूण कुमार, रीतेश कुमार, प्रतीक गोपाल, नवनीत गोपाल, सृजा कुमारी, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। अंतिम संस्कार में शामिल जन प्रतिनिधियों व दूसरे गणमान्य लोगों ने दिवंगत रघुपति गोप को भावपूर्ण विदाई देते हुए कहा कि गोप जी आजीवन गांव, गरीब व किसानों के लिए संघर्षरत रहे। खासकर उन्हें किसानों की चिता हमेशा बनी रहती थी । विधायक रहते उन्होंने विधानसभा और विधानसभा के बाहर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सरकार को किसानों के हित में सोचने के लिए बाध्य किया। वे अंतिम समय तक किसान आंदोलन से जुडे़ रहे। उनका मानना था कि समाज में लोगों के बीच आर्थिक समानता के बिना समस्याओं का समाधान संभव नहीं है जिस दिन अमीरी गरीबी की खाई पट जाएगी उस दिन सभी समस्याएं स्वत: दूर हो जाएगी। इस खाई को पाटने के लिए वे समाजवादी व्यवस्था पर जोर देते रहे।
-------------- किसानों के रहनुमा थे रघुपति गोप