Bihar: शैक्षणिक प्रमाण पत्र बंधक रख प्रतियोगिता परीक्षा पास कराने का करते थे सौदा, गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने सीटीईटी परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरजिला गैंग का राजफाश किया है। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। इस गिरोह पर परीक्षार्थियों को प्रलोभन देकर फंसाने और उनके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी कर पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है।
By Deepak SinghEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 23 Aug 2023 08:48 AM (IST)
जागरण संवाददाता,आरा: बिहार के भोजपुर पुलिस ने सीटीईटी परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरजिला गैंग का राजफाश किया है। साथ ही गैंग से जुड़े चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपितों के पास से साक्ष्य के तौर पर 20 हजार नकद,कुछ अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार मोबाइल सेट से लेकर व्हाट्सऐप चैटिंग में परीक्षा का प्रवेश पत्र जब्त किया गया है। इसे लेकर टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
इसमें गैंग के मुख्य सरगना भागलपुर के मनीष कुमार समेत पांच को नामजद आरोपित किया गया है। पुलिस ने भोजपुर के चांदी थाना के नरबीरपुर गांव निवासी संदीप कुमार, चांदी वार्ड नौ निवासी पंकज कुमार, सारण जिले के ईशुवापुर थाना के अगौथर नंदा गांव निवासी उदय ओझा तथा सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना के मीरजुमला वार्ड 10 निवासी शंकर साह को गिरफ्तार किया है।प्राथमिकी में सुनियोजित तरीके से परीक्षार्थियों को प्रलोभन देकर फंसाने, उनके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी कर पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि विगत 20 अगस्त को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आरा में 23 केन्द्र पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इधर, टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धनपुरा स्थित बगीचा के पास कुछ लोग बाहर से आए हुए हैं और संपन्न हुए सीटीईटी परीक्षा में पास कराने को लेकर अभ्यर्थियों से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं प्रवेश पत्र की कॉपी ले रहे है।पुलिस को यही भी पता चला कि आरोपी रिजल्ट के बाद पैसा लेने की बात बोल रहे थे। सूचना के आधार पर बगीचा में छापेमारी कर चारों संदीप, पंकज, उदय एवं शंकर को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी लिए जाने पर एक के थैला से कुछ अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र मिला।
इसके अलावा चारों के पास से बीस हजार नकद,मोबाइल जब्त किया गया। इस दौरान मोबाइल का व्हाट्सऐप चैट निकालकर देखा गया तो पाया गया कि परीक्षा का पेपर एवं प्रवेश पत्र है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।