Bihar: बेटे के तिलक में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को लगी गोली, परिजन खून देने को नहीं हुए तैयार; हालत नाजुक
Harsh Firing in Bhojpur भोजपुर में आंगन में बेटे का तिलक समारोह देख रही 70 साल की बुजुर्ग महिला को गोली लग गई। महिला को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। इधर तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की पता नहीं चल पाया है।
By Deepak SinghEdited By: Roma RaginiUpdated: Wed, 07 Jun 2023 09:10 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई।
घायल बुजुर्ग महिला की पहचान 70 साल की तारामुनी कुंवर संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.कुंवर सिंह की पत्नी है। जख्मी बुजुर्ग महिला को पेट में गोली लगी है।
आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद अफरातफरी मच गई । घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। फायरिंग करने वाले को चिह्नित किया जा रहा है।
आंगन में तिलक रस्म के दौरान हुई फायरिंग
इधर, जख्मी बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे तुलसी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनके उनके छोटे भाई बजरंगी सिंह का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। मंगलवार की देर रात आंगन में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था।
समारोह के दौरान उनकी मां तारामुनी कुंवर कुर्सी पर बैठी हुई थी। अचानक किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी और गोली मां के पेट में लग गई।
इसके बाद परिजन की ओर से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल और फिर आर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।इधर, तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस चिह्नित करने में लगी है। अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।