Bihar News: गुलाबी मौसम में ही तेज हो रहे गर्मी के तेवर... अभी से दम तोड़ रहे ट्रांसफार्मर, कैसे कटेगा गर्मियों का मौसम?
आरा में बिजली कंपनी के अधिकारियों को सुकून नहीं मिल रहा है और यहां कम लोड पर भी शहर में लगे ट्रांसफार्मरों के धड़ा-धड़ फुंकने की खबर आ रही है। इस कारण बिजली कंपनी के अधिकारियों के माथे बल पड़ा हुआ है। तो वहीं जिले के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है और इस कारण गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं।
जागरण संवाददाता, आरा/अरवल। फिलहाल मौसम सामान्य है और गुलाबी अहसास दे रहा है। अभी एयरकंडीशन की जरूरत नहीं पड़ी है और पंखे से ही काम चल जा रहा है, हीटर-ब्लोअर भी पैक हो गए हैं।
ऐसे में बिजली का लोड कम है और खपत भी कम हो गई, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों को सुकून नहीं मिल रहा है। दरअसल, कम लोड पर भी शहर में लगे ट्रांसफार्मर धड़ा-धड़ फुंक रहे हैं। इससे बिजली कंपनी के अधिकारियों के माथे बल पड़े हुए हैं।
हर महीने जल रहे 15 ट्रांसफार्मर
आरा प्रमंडल से मिली जानकारी के अनुसार अभी के मौसम में प्रत्येक माह में कम से कम 15 ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। आमतौर पर ट्रांसफार्मर अधिक लोड के कारण जलते हैं।कम लोड पर ट्रांसफार्मर के जवाब देने से उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग 10 कंपनियों के ट्रांसफार्मरों की ओर से आपूर्ति की जाती है। सर्दी के मौसम में लोड भी कम रहा। फिर भी ट्रांसफार्मर लगातार जलते रहे।
आरा में जनवरी से इतने फुंके ट्रांसफार्मर
पहली जनवरी से अब तक आरा प्रमंडल में 58 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। मार्च माह में ही अबतक 14 ट्रांसफार्मरों के जलने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे पहले फरवरी में माह के दौरान 17 ट्रांसफार्मर जलने से विभाग की व्यस्तता बढ़ी रही और उपभोक्ताओं का आक्रोश झेलना पड़ा।लगातार ट्रांसफार्मर जलने से विभाग में खलबली मच गई है। विभाग की सूचना पर इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित कंपनियों ने कारणों की जांच कराने के आदेश दिया है। बिजली विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोड बढ़ जाता है। फिलहाल आरा प्रमंडल में 55 मेगावाट बिजली की मांग है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।