Move to Jagran APP

भोजपुर में 175 किलोमीटर पथ की मरम्मत का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

भोजपुर में शाहाबाद पथ प्रमंडल के अंतर्गत ओपीआरएमसी में शामिल वजूद तलाशती 32 किलोमीटर लंबी आरा- खैरा- सहार पथ के कारण पैकेज में शामिल जिले की कुल 175 किलोमीटर पथ के रख- रखाव और मरम्मत का मामला संवेदक एवं विभाग के बीच फंस गया है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 11:22 PM (IST)
भोजपुर में 175 किलोमीटर पथ की मरम्मत का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

आरा। भोजपुर में शाहाबाद पथ प्रमंडल के अंतर्गत ओपीआरएमसी में शामिल वजूद तलाशती 32 किलोमीटर लंबी आरा- खैरा- सहार पथ के कारण पैकेज में शामिल जिले की कुल 175 किलोमीटर पथ के रख- रखाव और मरम्मत का मामला संवेदक एवं विभाग के बीच फंस गया है। पूरी तरह से उखड़ चुकी आरा- खैरा- सहार पथ का पिछले 1 वर्ष से रख- रखाव और मरम्मत करते आ रहे संवेदक रंजीत कंस्ट्रक्शन ने आजीज आकर जब इस पथ का मरम्मत करने से हाथ खड़ा किया तो विभाग ने संवेदक को डीवार(संवेदक अगली निविदा में भाग नहीं लेगा) करते हुए पैकेज में शामिल सभी पदों का निविदा रद करने की चेतावनी का नोटिस थमा दिया। संवेदक इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गया, और अब पैकेज में शामिल पथों की मरम्मत का मामला उलझ गया।

हालांकि विभाग ने पैकेज 34 बी में शामिल जिले की कुल 175 किलोमीटर सड़क की निविदा रद्द नहीं किया है, लेकिन कागजी लड़ाई के कारण सभी पथों के रख रखाव और मरम्मत का मामला पूरी तरह उलझ गया है। बता दें कि पैकेज में जिले की कुल नौ प्रमुख सड़कें शामिल है। इस पैकेज में शामिल पथों के रख रखाव और मरम्मत के लिए विभाग ने संवेदक के साथ 110 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट सात वर्षों के लिए पिछले वर्ष किया था। कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्य के विरुद्ध संवेदक को लगभग 20 करोड़ का भुगतान किया गया है। संवेदक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की पुष्टि कार्यपालक अभियंता ने की।

-----

ओपीआरएमसी पैकेज 34 बी में शामिल सड़कें:

- आरा सासाराम पथ

- गड़हनी अगियांव पथ

- नोनार करथ तरारी पथ

- पीरो सिकरहटा बिहटा पथ

- पीरो अगियांव पथ

- आरा एकौना खैरा सहार पथ

- पवना कोरी संदेश पथ

- मुफ्ती मेला मोड़ से पेरहाप पथ

- हसन बाजार से जमुरी सरफोरा करथ पथ

----

आरा- खैरा- सहार पथ का क्या है पूरा मामला :

पिछले एक दशक पूर्व इस पथ का निर्माण कराया गया था। उसके बाद कभी जीर्णोद्धार नहीं हुआ। आज सड़क पुरी तरह उखड़ गई है। आरा- अरवल पुल और बबुरा- छपरा पुल के कारण इस पथ पर बहुत अधिक दबाव बढ़ गया है।

----

विभाग के एक्शन प्लान में शामिल हुआ था यह पथ :

आरा: आरा- खैरा- सहार पथ वर्ष 2019- 20 के एक्शन प्लान में शामिल किया था और विभाग के आदेश के आलोक में दो बार प्राक्कलन बना। शाहबाद पथ प्रमंडल आरा ने 7 मीटर चौड़े अर्थात डबल लेन पथ निर्माण के लिए 117 करोड़ का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा। परंतु इसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली।

----

क्या कहते हैं पैकेज के संवेदक:

संवेदक रणजीत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक रंजीत सिंह का कहना है विभाग ने कार्य के विरूद्ध लगभग 20 करोड़ का भुगतान किया है। आरा- खैरा- सहार पथ पुरी तरह उखड़ चुका है, रख रखाव संभव नहीं है। यह पथ एक्शन प्लान के तहत शामिल किया गया है। वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर किए हैं।

-रंजीत सिंह, रणजीत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।