Hina Khan की 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का भोजपुर की बिटिया ने किया अनुवाद, नौकरी छूटने के बाद इस काम से कमाए पैसे
Country of Blind हिना खान की फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का स्क्रिप्ट अनुवाद भोजपुर की बिटिया अवलोकिता ने किया है। फिल्म के डायरेक्टर राहत काजमी हैं। फिल्म एच.जी. वेल्स की 904 में लिखी गई कहानी द कंट्री ऑफ द ब्लाइंड पर आधारित है। अवलोकिता के बालीवुड के अंग्रेजी व हिंदी भाषा मे फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की अद्भुत क्षमता के मुरीद बॉलीवुड के कई दिग्गज प्रोड्यूसर व राइटर हैं।
By Kanchan KishoreEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 31 Oct 2023 12:50 PM (IST)
दिलीप ओझा, शाहपुर। भोजपुर की बिटिया पढ़ाई समेत खेल और कला की अन्य विधाओं में बुलंदियों को छू रहीं हैं। शाहपुर की अवलोकिता ने राहत काजमी की चर्चित फिल्म "कंट्री ऑफ ब्लाइंड" में अंग्रेजी से हिंदी स्क्रिप्ट अनुवाद किया है।
फिल्म का पिछले दिनों अमेरिका में प्रीमियम हुआ। जल्द ही फिल्म हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ओटीटी (ओवर द टॉप) पर रिलीज होगी। अवलोकिता के बालीवुड के अंग्रेजी व हिंदी भाषा मे फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की अद्भुत क्षमता के मुरीद बॉलीवुड के कई दिग्गज प्रोड्यूसर व राइटर हैं।
बतौर रिपोर्टर काम कर चुकी हैं अवलोकिता
उन्होंने वर्ष 2014 में एक स्टार्टअप ऑनलाइन न्यूज में बतौर रिपोर्टर काम करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर, सह प्रोड्यूसर राहत काजमी, जेबा साजिद, अभिनेता शोएब निकाश व प्रोड्यूसर तारिक खान के साक्षात्कार लिए।अवलोकिता बताती हैं कि उसी दौरान मेरी अंग्रेजी व हिंदी की भाषा शैली से तारिक सर प्रभावित हुए। 2017 में एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने के कारण मेरी नौकरी छूट गई। उस दौरान डायरेक्टर राहत शाह काजमी ने मुझे आरकेएफ स्टूडियो में स्क्रिप्ट अनुवाद व समाचार लेखन की भूमिका करने की पेशकश की।
क्या करते हैं अवलोकिता के माता-पिता?
राहत काजमी को अपनी नई फिल्म ''कंट्री ऑफ ब्लाइंड'' के हिंदी व अंग्रेजी अनुवाद के लिए एक वास्तविक अनुवाद की तलाश थी और उन्होंने अवलोकिता को यह जिम्मेदारी दी।अनुवाद में सत्यता के लिए अवलोकिता ने शेक्सपियरियन अंग्रेजी को शामिल किया, जिससे स्टार कास्ट को कहानी के मूल भाव में ले जाया जा सके। अवलोकिता के पिता अश्वनी कुमार पांडे पटना हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि माता डॉ. मंजू पांडे शिक्षाविद हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।