Move to Jagran APP

Bhojpur: भोजपुर में सड़क हादसे में होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बबुरा पुलिस चेक पोस्ट पर तोड़फोड़ कर गुस्साए लोगों ने एएसआई की बाइक फूंक दी। दर्जनभर ट्रकों के शीशे तोड़ दिए। आरा-छपराफोरन लेन पर बबुरा के पास हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़का था।

By Deepak SinghEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 22 Mar 2023 11:57 PM (IST)
Hero Image
Bhojpur: भोजपुर में सड़क हादसे में होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत के बाद बवाल, तोड़फोड़
जाटी, आरा/ बड़हरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा स्थित छोटा पुल के समीप बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया।

हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक 45 वर्षीय जयशंकर पांडेय नया सबलपुर गांव निवासी स्व. दिनेश्वर पांडेय के पुत्र थे।

वह पेशे से ग्रामीण होम्योपैथिक चिकित्सक थे। इधर, होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने फोरलेन पर जमकर उत्पात मचाया।

आक्रोशित लोगों ने दर्जनों ट्रकोे के शीशे तोड़ दिए। इसके साथ ही कई ट्रकों के हवा निकाल दी। इस दौरान बबुरा पुलिस चेक पोस्ट पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की।

एएसआई राजकुमार सिंह की बाइक को आग के हवाले कर दिया। हंगामा व बवाल के कारण आसपास की दुकानें बंद हो गई थीं।

फोरलेन पर देर रात तक परिचालन भी अवरुद्ध रहा। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ था।

इधर, स्वजन ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक जयशंकर पांडेय बुधवार की देर शाम अपने बेटे 16 वर्षीय चुन्नू पांडेय के साथ बाइक से पुराना सबलपुर गांव में एक व्यक्ति का इलाज करने गए थे।

जब वे अपने बेटे के साथ वापस गांव लौट रहे थे कि उसी दौरान बबुरा स्थित छोटी पुल पर ओवरटेक करने में ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा पुत्र चुन्नू जख्मी हो गया।

चार भाइयों में सबसे बड़े थे मृतक जयशंकर पांडेय

बड़हरा थाना क्षेत्र के नया सबलपुर गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश्वर पांडेय के चार पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र जय शंकर पांडेय थे। मृतक के तीन पुत्र कन्हैया पांडेय, चुन्नू पांडेय तथा झूनी पांडेय थे।

डॉक्टर की मौत का समाचार मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस दौरान पत्नी रिंकू उर्फ रितू देवी का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।