Move to Jagran APP

भोजपुर में यूपी के युवक की चोरी का आरोप लगाकर पिटाई, फिर अधमरा कर ट्रेन में बैठाया; गोंडा में मौत

Bhojpur Crime भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना हाइवे स्थित कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक युवक की चोरी करने का आरोप लगाकर लात-घूसे और डंडे से पिटाई कर दी गई। इसके बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया गया।

By Deepak SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 18 Jun 2023 10:49 PM (IST)
Hero Image
भोजपुर में यूपी के युवक की चोरी का आरोप लगाकर पिटाई, फिर घायल अवस्‍था में ट्रेन में बैठाया
आरा, जागरण संवाददाता: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना हाइवे स्थित कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक युवक की चोरी करने का आरोप लगाकर लात-घूसे और डंडे से पिटाई कर दी गई।

इसके बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया गया। बाद में गोंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय बलवंत सिंह गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर गांव सूर्य नारायण सिंह के पुत्र थे। करीब पांच-छह महीने से कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर काम करते थे।

मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल

चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करते हुए एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। पिटाई करते वायरल वीडियो कोईलवर स्थित एक होटल के छत का बताया जा रहा है, जहां संबंधित कंपनी का मैनेजर रहता था। पांच-छह लोग छत पर लात-घूसे और डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। सभी कंपनी के बाउंसर बताए जाते हैं। पिता ने हरियाणा के पांच-छह युवकों पर पिटाई कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

मामले में पुलिस का यह कहना

इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने रविवार को कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर पहुंचकर आवश्यक मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि गोंडा पुलिस ने उनसे संपर्क किया है। शव का पोस्टमार्टम गोंडा के ही जिला सरकारी अस्पताल में कराया गया है। मौत वहीं पर हुई है।

स्वजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा ही चोरी का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने एवं फिर मौत होने की बात सामने आ रही है। कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर दबंगई की शिकायत कई बार वाहन चालकों ने भी की है, फास्टैग सिस्टम के काम नहीं करने पर उल्टे वाहन चालकों से ही यहां बदतमीजी की जाती है।

इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टोल प्लाजा के कर्मी को वहां के स्टाफ ही संभवत चोरी के आरोप में मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। इस संबंध में जांच और प्राथमिकी कर आगे की कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।