जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा बनेगा चुनावी मुद्दा
विधानसभा चुनाव 2020 में जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा देने की घोषणा प्रमुख मुद्दा में शामिल रहेगा।
आरा। विधानसभा चुनाव 2020 में जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा देने की घोषणा प्रमुख मुद्दा में शामिल रहेगा। ऐसी चर्चा है। कारण जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मानना है कि अगर जगदीशपुर को पर्यटक स्थल के रूप में सरकार विकसित करने की घोषणा करती है तो अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के सम्मान में जहां एक बड़ी बात होगी, वही जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नये नये रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। 1857 स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की जन्म एवं कर्म स्थल जगदीशपुर को अभी तक पर्यटन स्थल घोषित करने के कोरे आश्वासन हीं मिलते रहे हैं। इतने बड़े सेनानी की वीर भूमि को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं देने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे जनपद के लोगों में रोष देखा जाता है। वोट बटोरने की कवायद में प्राय: सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम का बखूबी इस्तेमाल मौके मौके पर करते रहे हैं। राजनीतिक पारी की शुरुआत हो या चुनावी शंखनाद के पूर्व भी बाबू कुंवर सिंह को याद करने में ये चुकते नहीं हैं। जगदीशपुर किला मैदान से ऐतिहासिक धरोहर सहित पूरे जगदीशपुर के संरक्षण व विकास की घोषणा कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक पर्यटक स्थल के रूप में जगदीशपुर को दर्जा नहीं मिल सका। वर्ष 1971 में इस ऐतिहासिक किला में बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय का पुरातत्व विभाग के अधीन किया था लेकिन आज इस संग्रहालय की स्थिति है उसे देखते ही पता चल जाता है कि संग्रहालय के अंदर गिने-चुने हथियार और कुछ चित्रों के संकलन के अलावा कुछ नहीं है। वर्ष 2018 में वीर कुंवर सिंह के किला के विकास के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया था लेकिन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कोई विशेष योजना अभी तक नहीं बन सकी। जिसके कारण जगदीशपुर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका। जो इस बार के चुनावी मुद्दे में शुमार होगा, ऐसा कई लोगों का कहना है।