Move to Jagran APP

KK Pathak: केके पाठक ने सैलरी को लेकर शिक्षकों को दी खुशखबरी, सभी DEO को दे दिया ये आदेश, कहा- जल्द करें तैयारी

Bihar News बिहार में बीपीएससी शिक्षक की सैलरी को लेकर केके पाठक ने अच्छी खबर दी है। केके पाठक ने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में महीने के 1 से 5 तक शिक्षकों को सैलरी मिल जानी चाहिए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। केके पाठक ने कहा कि शिक्षकों के वेतन विपत्र को हर हाल में 25 तारीख तक जिला में मंगवा लिया जाए।

By Vinod Suman Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 28 Apr 2024 10:16 AM (IST)
Hero Image
केके पाठक ने सैलरी को लेकर दी खुशखबरी (जागरण)
 संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर)। Bihar Teacher Salary: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने शिक्षकों के वेतन को लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक तारीख से लेकर पांच तारीख तक वेतन भुगतान करने का सख्त आदेश दिया है।

इस आदेश के बाद करीब छह लाख शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिल जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर वेतन संबंधित समीक्षा की।

केके पाठक ने कार्रवाई की दे डाली चेतावनी

वेतन से जुड़ी समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि हर महीना के पहली तारीख को शिक्षकों के वेतन का भुगतान हर हाल में कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

शिक्षा विभाग समय पर वेतन देने के मेकैनिज्म बना रहा

 केके पाठक (KK Pathak) ने सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस संदर्भ में पहले ही सभी तरह की तैयारी पूरी कर लें। वेतन संबंधी मांग समय पर विभाग को भेज दिया जाए। इस तरह शिक्षा विभाग समय पर वेतन देने के मेकैनिज्म बना रहा है । जिला से लेकर विभाग स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है।अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक महीना के 20 तारीख से शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

बैंक में एडवाइज जमा किया जाए: केके पाठक

 केके पाठक ने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों के वेतन विपत्र को हर हाल में 25 तारीख तक जिला में मंगवा लिया जाए और 29 से 30 तारीख तक सभी शिक्षकों के वेतन हेतु एडवाइज को बैंक में जमा कर दिया जाए, ताकि हर महीना के पहले तारीख को शिक्षकों का वेतन आसानी पूर्वक भुगतान हो सके । यदि इस निर्देश पर अमल हुआ तो शिक्षकों को वेतन के लिए कई -कई महीने इंतज़ार नहीं करना पडेगा।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।