Move to Jagran APP

KK Pathak का एक्शन मोड ऑन: शिक्षकों को ये लापरवाही पड़ेगी भारी, शिक्षा विभाग ने हजारों टीचर्स से मांग लिया स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर सख्त हो गए हैं। भोजपुर जिले में हजारों शिक्षकों को शोकॉज नोटिस भेजे गए हैं। इनसे पूछा गया है कि अभी तक इन्होंने ई-शिक्षा कोष पर अपना प्रोफाइल अपडेट क्यों नहीं किया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। 30 नवंबर तक प्रोफाइल अपडेट करने का कड़ा निर्देश दिया है।

By dharmendra kumar singhEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 04:53 PM (IST)
Hero Image
शिक्षकों को ये लापरवाही पड़ेगी भारी, शिक्षा विभाग ने हजारों टीचर्स से मांग लिया स्पष्टीकरण
धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में ई-शिक्षा कोष पर अपनी-अपनी प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। इनकी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिले में पहली बार एक साथ 2186 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वहीं, एक सप्ताह में 30 नवंबर तक प्रोफाइल अपडेट करने का कड़ा निर्देश दिया है। इसके बाद भी प्रोफाइल अपडेट नहीं होने पर बचे हुए शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

मालूम हो कि इसी प्रोफाइल के जरिए शिक्षकों के संबंध में पूरी अपडेट जानकारी विभाग को रहती है और सभी प्रकार की विभागीय वेतन समेत अन्य लाभों को दिया जाता है। विगत दो माह से इस मामले में शिक्षकों के द्वारा लापरवाही किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

जिले में कुल 2140 स्कूलों में से 2011 स्कूलों के शिक्षकों ने अपनी सभी प्रकार की जानकारी को ई-शिक्षा कोष पर अपलोड कर दिया है। इसमें से 129 स्कूलों के शिक्षकों का अपलोड करना बाकी रह गया है। जिले में कुल 11,487 शिक्षकों में से 9301 शिक्षकों ने प्रोफाइल अपलोड कर दिया है। 2186 शिक्षकों ने अब तक अपना-अपना प्रोफाइल अपलोड नहीं किया है। इनके द्वारा प्रोफाइल अपलोड नहीं करने के कारण इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई करने में विभाग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए विभाग पूरी तरह से सख्त हो गया है।

जानिए किस प्रखंड में कितने स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं किया प्रोफाइल अपलोड

भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में 211 स्कूलों में से 179 स्कूलों के शिक्षकों ने प्रोफाइल अपलोड किया है और बचे हुए स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं किया है।

इसी प्रकार चरपोखरी में 112 में से 98, आरा में 231 में से 224, बिहिया में 113 में से 101, उदवंतनगर में 143 में 137, सहार में 136 में 129, गड़हनी में 94 में 88, संदेश में 106 में 100, तरारी में 180 में 174, अगिआंव में 147 में 139, बड़हरा में 172 में 170, कोईलवर में 144 में 141, शाहपुर में 134 में 131 और पीरो में 217 में 200 स्कूलों के शिक्षकों ने अपना-अपना प्रोफाइल अपलोड कर दिया है। केवल 129 स्कूलों के 2186 शिक्षक का फाइल अपलोड करना शेष रह गया है।

30 तक फाइल अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों और बीईओ पर होगी कड़ी कार्रवाई

भोजपुर जिले में बचे हुए 2186 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 30 नवंबर तक फाइल अपलोड करने का अंतिम समय दिया गया है। ऐसा नहीं करने और बीईओ के द्वारा नहीं कराने पर सभी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। - रमेश कुमार पाल, डीपीओ स्थापना, भोजपुर

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव बने क्रिकेट एक्सपर्ट! World Cup में हार की तीन वजहें बताईं, PM मोदी पर दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें- Bihar DA Hike: बिहार में सरकारी कर्मचारी की बल्ले-बल्ले! नीतीश कैबिनेट ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, सैलरी में कितना होगा इजाफा?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।