Bihar Schools: बालू वाले इलाके के 110 स्कूलों में खुलेंगे पुस्तकालय, 40 हजार बच्चों को होगा लाभ
Bihar News In Hindi भोजपुर जिले में सोन नदी के किनारे स्थित लगभग 110 स्कूलों में बड़े स्तर पर पुस्तकालय का निर्माण (Library Construction) कराया जाएगा। इससे क्षेत्र के 40 हजार छात्र-छात्राओं के अलावे हजारों आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि तरारी के देव में राष्ट्रीय संग्रहालय बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, आरा। पिछले वर्षों में बालू वाले क्षेत्र में ऑपरेशन कायाकल्प अभियान की सफलता को देखते हुए पहले चरण में लगभग एक दर्जन इसके बाद अन्य सभी मध्य और हाई स्कूलों में पुस्तकालय अभियान शुरू किया जाएगा। कुल मिलाकर, बालू वाले इलाकों के 110 स्कूलों में पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही तरारी के देव सूर्य मंदिर के समीप राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बन जाने से हर्षवर्धन के शिलालेख समेत कई दुर्लभ मूर्तियों की जानकारी आम लोगों को मिलने के साथ इसे देखने और समझने के लिए लोग बाहर से आएंगे।
इससे पर्यटन के रूप में क्षेत्र का विकास होने से रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे। उक्त बातें भोजपुर डीएम राजकुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक आरा के रमना मैदान में ध्वजारोहण करते हुए कहीं।
इसके साथ ही आरा शहर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट तालाब में वोटिंग की सुविधा जल्द ही शुरू करने की घोषणा की।मौके पर बोलते हुए डीएम ने आजादी के लिए जिन वीरों ने कुर्बानी दी उन्हें याद करते हुए जिले वासियों से विकास में हमसफर बनने का अनुरोध किया।
बांग्लादेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक तरफ जहां हमारे आसपास उथल-पुथल मचा है वहीं दूसरी तरफ हमारा लोकतंत्र पूरी तरह से मजबूत हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।