Ara News : कपड़े की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, कैश समेत सारा सामान जलकर रख; 50 लाख रुपये का नुकसान
कपड़े की दुकान में आग लगने से पचास लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। अगलगी का कारण शार्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की जा रही है। दोपहर बारह बजे के बाद दुकान में अचानक धुआं दिखाई दिया। जबतक दुकान के मालिक और कर्मी कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग के बाद भारी नुकसान हुआ।
संवाद सूत्र, कोईलवर। चांदी चौक स्थित एक रेडीमेड कपड़े के दुकान में आग लगने से लगभग पचास लाख रुपये के कपड़े और नगदी जल कर राख हो गया। कपड़े का दुकान चांदी थाना क्षेत्र के नरही निवासी विक्रांत सिंह का है। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नरही निवासी विक्रांत सिंह की चांदी चौक पर कपड़े की दुकान द लग्जरी वर्ल्ड अवस्थित थी। दोपहर बारह बजे के बाद दुकान में अचानक धुआं दिखाई दिया। जबतक दुकान के मालिक और कर्मी कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी टीम
आनन फानन में इसकी सूचना चांदी थाने और फायर ब्रिगेड को दी गयी। जिसके बाद चांदी थाना और फायरब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। हालांकि, जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग ने दुकान की लगभग सारी संपति जलाकर स्वाहा कर दिया था।दुकानदार के अनुसार, लगभग पचास लाख रुपये मूल्य के ब्रान्डेड रेडीमेड कपड़े जल राख हो गया है। उसके साथ दुकान में रखे कैश, फर्नीचर, कम्प्यूटर बिलिंग मशीन, प्रिंटर सब कुछ जल गया।
स्थानीय लोग कहने लगे कि प्रखण्ड में आये दिन अगलगी की घटना होती है, लेकिन एक भी फायरब्रिगेड की गाड़ी नहीं है। अगर क्षेत्र में अगलगी होती है तो आरा से फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में लगभग एक घण्टे लग जाते है। जिससे अगलगी के बाद नुकसान ज्यादा हो जाता है।
झारखंड से छुट्टी आए हवलदार की संदेहास्पद स्थिति में मौत
बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़का लौहर गांव में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय मिंटू कुमार सिंह बड़का लौहर गांव निासी स्व मनेंद्र सिंहके पुत्र थे। झारखंड पुलिस में हवलदार थे। गिरिडीह जिला के देवड़ी थाना में कार्यरत थे।
शुरूआती जांच में मौत का कारण हृदयगति रूकना बताया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।स्वजनों के अनुसार मिंटू कुमार सिंह 15 अप्रैल को रामनवमी को लेकर छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार को घर पर ही थे कि अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाए जाने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक तीन भाई एवं एक बहन में बड़े थे। 2008 में ज्वाइन किए थे।
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: अशोक चौधरी और महेश्वर हजारी की संतान आमने-सामने, इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबलाKK Pathak : इन विश्वविद्यालयों ने बढ़ाई केके पाठक की टेंशन, शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा; हाईकोर्ट तक पहुंची बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।