Bhojpur Crime: अस्पताल में मोबाइल से बात करते आया बदमाश और कमर से पिस्टल निकालकर दाग दी गोली
भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में घुसकर गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाश ने पटना जिला निवासी एक युवक को गोलियों से भून दिया। घायल युवक 33 वर्षीय रंगनाथ चौहान पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव निवासी सीताराम चौहान का पुत्र है। घायल युवक को तीन गोली लगी है जिसे इलाज के लिए एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
By Deepak SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा: आरा के निजी अस्पताल में घुसकर गोली मारे जाने की घटना में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पीला रंग के टी-शर्ट पहने एक शख्स आता है और अंदर बेड पर बैठे शख्स को ताबड़तोड़ तीन गोली दाग देता है।
इस दौरान जब वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने विरोध जताया तो फायरिंग करने वाला शख्स तेजी से भागने लगता है। पुलिस की मानें तो उसे चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस अस्पताल प्रबंधन से वर्चस्व को लेकर पूर्व से चली आ रही लड़ाई से भी गोलीबारी की इस घटना को जोड़ कर देख रही है ।
पूर्व में भी सीताराम को गोली मारी गई थी । इसके अलावा, यह बात बात भी सामने आ रही है कि इस घटना को दहशत फैलाने के इरादे से भी अंजाम दिया गया है।
बता दें कि टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित एक निजी अस्पताल में घुसकर गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाश ने पटना जिला निवासी एक युवक को गोलियों से भून दिया।घायल युवक 33 वर्षीय रंगनाथ चौहान पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव निवासी सीताराम चौहान का पुत्र है। घायल युवक को तीन गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक ने विवाद की बात से किया इनकार
वारदात की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ निजी अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं।इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि एक लड़का हॉस्पिटल में आया और उसे गोली मार दी। पुलिस टीम हमलावर को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घायल ने शुरूआती पूछताछ में विवाद से इनकार किया है। घटना देर शाम सात बजे की है।
वहीं, पुलिस अस्पताल प्रबंधन से वर्चस्व को लेकर पूर्व से चली आ रही लड़ाई से भी गोलीबारी की इस घटना को जोड़ कर देख रही है । पूर्व में भी एक को गोली मारी गई थी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।