Train Robbery: पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूटपाट के दौरान फायरिंग, एक यात्री को लगी गोली; लुटेरे फरार
Ara News पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में सदीसोपुर रेलवे स्टेशन के पास हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मार दी। घायल यात्री कृष्ण मोहन उपाध्याय को आरा के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। अपराधी चार-पांच की संख्या में थे और तीन राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है।
जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल अन्तर्गत पटना -डीडीयू रेल खंड पर सदीसोपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की देर रात हथियारबंद बंद अपराधियों ने पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन (बम्बे जनता) में लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मार दी और फरार हो गए।
दाएं हाथ में लगी गोली
घायल कृष्ण मोहन उपाध्याय यूपी के वाराणसी के मंडुआडीह थाना के भुलनपुर निवासी जय नाथ उपाध्याय के पुत्र हैं। वे पटना में रहकर जमीन सर्वे का काम करते हैं। गोली दाएं हाथ में लगी है। आरा के सदर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।घटना रात करीब एक बजे की है। अपराधी चार-पांच की संख्या में थे। तीन राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है। पटना और आरा रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैग छीनकर भागने का विरोध करने पर मारी गोली
इधर, जख्मी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे उनके चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि वे लोग पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जा रहे थे। वे लोग स्लीपर टू बोगी में थे व उनका सीट नंबर 41,44 लोअर बर्थ था।
उस समय वे लोग अपने बर्थ पर सोए हुए थे। जैसे ही ट्रेन सदीसोपुर स्टेशन के समीप पहुंची तभी बोगी में चार-पांच हत्यारबंद अपराधी घुस गए यात्रियों से बैग छीन कर भागने लगे।इस दौरान उक्त हथियारबंद अपराधियों ने उनका भी बैग छीन लिया और भागने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त अपराधियों ने उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।