Move to Jagran APP

Train Robbery: पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूटपाट के दौरान फायरिंग, एक यात्री को लगी गोली; लुटेरे फरार

Ara News पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में सदीसोपुर रेलवे स्टेशन के पास हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मार दी। घायल यात्री कृष्ण मोहन उपाध्याय को आरा के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। अपराधी चार-पांच की संख्या में थे और तीन राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है।

By Deepak Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 20 Oct 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल अन्तर्गत पटना -डीडीयू रेल खंड पर सदीसोपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की देर रात हथियारबंद बंद अपराधियों ने पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन (बम्बे जनता) में लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मार दी और फरार हो गए।

दाएं हाथ में लगी गोली

घायल कृष्ण मोहन उपाध्याय यूपी के वाराणसी के मंडुआडीह थाना के भुलनपुर निवासी जय नाथ उपाध्याय के पुत्र हैं। वे पटना में रहकर जमीन सर्वे का काम करते हैं। गोली दाएं हाथ में लगी है। आरा के सदर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

घटना रात करीब एक बजे की है। अपराधी चार-पांच की संख्या में थे। तीन राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है। पटना और आरा रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैग छीनकर भागने का विरोध करने पर मारी गोली

इधर, जख्मी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे उनके चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि वे लोग पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जा रहे थे। वे लोग स्लीपर टू बोगी में थे व उनका सीट नंबर 41,44 लोअर बर्थ था।

उस समय वे लोग अपने बर्थ पर सोए हुए थे। जैसे ही ट्रेन सदीसोपुर स्टेशन के समीप पहुंची तभी बोगी में चार-पांच हत्यारबंद अपराधी घुस गए यात्रियों से बैग छीन कर भागने लगे।

इस दौरान उक्त हथियारबंद अपराधियों ने उनका भी बैग छीन लिया और भागने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त अपराधियों ने उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

चेन पुलिंग कर भागे अपराधी

इसके बाद सभी हथियारबंद अपराधी चेन पुलिंग कर भाग निकले। इसके बाद जब ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची तो वे लोग उसे इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में लेकर आए।

दूसरी ओर जख्मी कृष्ण मोहन उपाध्याय के चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने अज्ञात हथियारबंद अपराधियों पर चलती ट्रेन में लूट का विरोध करने पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

दो बैग और नकदी छीने जाने का आरोप 

इस दौरान दानापुर रेल डीएसपी प्रशांत कुमार ने घायल से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। इधर, आरा रेल थानाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया घटनास्थल दानापुर (पटना) रेल थाना अन्तर्गत सदीसोपुर स्टेशन के पास है। अज्ञात चार-पांच अपराधियों के विरुद्ध शून्य प्राथमिकी कर दानापुर रेल थाना को भेज दिया गया है।

घायल से करीब पांच हजार नकद और दो बैग छीने जाने की बात सामने आ रही है। अपराधी सदीसोपुर से कुछ दूरी पर चेन पुलिंग कर भागे हैं। वारदात के बाद डायल 139 पर यात्रियों ने सूचना दी थी। इसके बाद रेल और आरपीएफ की टीम हरकत में आई। घायल को आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा गया।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: लालू यादव के करीबी CA राजेश कात्याल को ED ने किया गिरफ्तार, करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट में मचा हड़कंप; एक-एक यात्री की दोबारा हुई जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।