Fake Inspector Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दारोगा, वर्दी की धौंस जमाकर ट्रकों से करता था अवैध वसूली
सोमवार देर रात भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने एक नकली दारोगा को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया दरोगा बालू से लदे ट्रकों से अवैध वसूली करता था और दारोगा की पहचान अभिनय कुमार छपरा जिले एकमा थाने के माने गांव के निवासी के रूप में हुई।
जागरण टीम, आरा/कोईलवर। Fake Police Inspector Arrested: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप से सोमवार की देर रात बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते एक नकली दारोगा को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया नकली दारोगा अभिनय कुमार मूल रूप से छपरा जिले एकमा थाने के माने गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके शरीर से पुलिस की फुल वर्दी, वर्दी पर लगा नेम प्लेट, दो स्टार लगा बैच, अवैध वसूली के 17 सौ रुपये, दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड जब्त किया है। कांड में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है।
बड़हरा थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज
सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने मंगलवार की दोपहर कोईलवर में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का का पता लगा रही है।इसे लेकर बड़हरा थाना में प्राथमिकी की गई है। आपकों बताते चलें कि भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर आरा-छपरा फोरलेन पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
गश्ती के दौरान पकड़ा गया फर्जी दारोगा
सदर एसडीपीओ ने बताया कि फर्जी दारोगा अभिनय कुमार सोमवार की देर रात आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था कि उसी दौरान गश्ती में निकली पुलिस ने अवैध वसूली करते रंगे हाथ धर दबोचा।पूछताछ और जांच के दौरान वर्दी पहने दारोगा को फर्जी पाया गया। जिसके बाद नकली दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर पुलिस ने प्राथमिकी की है। बरामद आधार कार्ड पर सारण जिला के भगवान बाजार हरधन बासु लेन पता मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।