Ara Buxar Four Lane: आरा-बक्सर फोरलेन से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, पटना से दिल्ली जाना होगा और आसान
आरा में गंगा के सामने के बलिया जिले के बैरिया से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से पटना बक्सर फोरलेन को जोड़ा जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। बैरिया से होकर फिलहाल गुजर रहे बलिया-छपरा रोड को मांझा घाट तक पूर्वांचल एक्सप्रेस के विस्तार में शामिल किया गया है।
राकेश तिवारी, बड़हरा (भोजपुर)। भोजपुरी संस्कृति और परंपराओं में आरा, बलिया और छपरा जिला एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं, लेकिन परिवहन संपर्कता में अबतक आरा से बलिया और छपरा का कोई सीधा रूट नहीं है। आने वाले दिनों में आरा से बलिया और छपरा जाना तो आसान होगा ही, पटना से सड़क मार्ग से दिल्ली जाने के लिए भी आसान और तेज रूट उपलब्ध होगा।
आरा में गंगा के सामने के बलिया जिले के बैरिया से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से पटना बक्सर फोरलेन को जोड़ा जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। बैरिया से होकर फिलहाल गुजर रहे बलिया-छपरा रोड को मांझा घाट तक पूर्वांचल एक्सप्रेस के विस्तार में शामिल किया गया है।
इसी सड़क से आरा-बक्सर फोरलेन को बैरिया के समीप जोड़ा जाना है। प्रस्ताव के मुताबिक, 26.620 किलोमीटर लंबी फोरलेन संपर्क सड़क बनेगी। इसमें महुलीघाट पर गंगा नदी पर पुल बनाया जाएगा। यह सड़क बैरिया से खवासपुर, महुली घाट, सारसिवान तथा सरैयां बजार के आस-पास से होकर सिंगही मोड़ के पास आरा-बक्सर फोरलेन से जुड़ेगी।
इस सड़क के बन जाने के बाद आरा से बलिया और छपरा समेत सीवान और गोपालगंज जाना आसान हो जाएगा। बैरिया से छपरा की दूरी महज 25 किलोमीटर है। अभी आरा से बलिया जाने के लिए बक्सर के रास्ते घूम कर जाना पड़ता है।
पटना से दिल्ली सड़क मार्ग का मिलेगा विकल्प
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद पटना और आरा से बड़ी संख्या में लोग लखनऊ और दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए इस सड़क के बनने से एक नया विकल्प मिलेगा। पटना-बिहटा एलिवेटेड सड़क का काम प्रगति पर है और यह सड़क आरा-बक्सर फोरलेन से कोईलवर के समीप आकर जुड़ रही है। यहां से आगे दिल्ली की ओर जाने के लिए अभी बक्सर में गंगा पुल को पार कर बलिया जाना पड़ता है। इस सड़क से नया विकल्प मिलेगा और ट्रैफिक लोड बंटेगा।'जल्द ही मिलने की उम्मीद है'
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने कहा कि सड़क का प्रस्ताव गया है और जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जानकारों की माने तो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से पटना बक्सर फोरलेन के जुड़ जाने से आरा से दिल्ली मात्र एक दिन में लोग जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बलिया जिला के बैरिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से पटना बक्सर फोरलेन को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इस दौरान महुली गंगा घाट पर पक्का पुल का निर्माण भी किया जाना है। केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Bihar Students PEN Number: बिहार के 2.44 करोड़ बच्चों को मिलेगा परमानेंट एजुकेशन नंबर, फर्जी नामांकन पर लगेगी रोकये भी पढ़ें- Bihar Politics: दुविधा में फंसे NDA के कई सांसद, पारस और चिराग को लेकर भी कन्फ्यूजन; किसके हाथ लगेगा टिकट?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।