Move to Jagran APP

Rail News : बिना टिकट अब ट्रेनों के AC कोच में यात्रा करने वालों की खैर नहीं, रेलवे विभाग करने जा रहा ये काम

Rail News अब ट्रेनों के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा करने वालो की खैर नहीं होगी। वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बो में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया है। ऐसे ट्रेनों की पहचान कर स्टेशन पर टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। पकड़े जाने पर ऐसे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Ritesh Chaurasia Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 12 May 2024 08:06 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2024 08:06 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, आरा। Indian Railway दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर बीते माह से एसी कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर कड़ी करवाई की जा रही है, जिसमे पटना से आरा व बक्सर तक टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे ने एक माह में करीब एक करोड़ बहतर लाख छब्बीस हजार तीन सौ अस्सी रुपये का जुर्माना 24092 लोगो से वसूला गया है।

रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व सक्रिय है। इस दौरान रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम व टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराई गई।

अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान

 Ticket Policy पटना से ट्रेन चलते ही टिकट चेकिंग चलाकर आरा रेलवे कोर्ट को सुपूर्द कर दिया जाता है। उसके बाद बक्सर से ट्रेन चलते ही आरा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेज दिया जाता है। इधर आरा स्टेशन पर भी वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया है।

ऐसे ट्रेनों की पहचान कर स्टेशन पर टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। आरा में केवल 1129 यात्रियों को पकड़ा गया एवं जुर्माने की राशि के रूप में आठ लाख 62 हजार 15 रूपये वसूल किए गए।

Bihar News दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिदार्थ ने कहा कि इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान पटना, आरा एवं बक्सर में आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : दो बार सांसद रहे इस नेता ने क्यों छोड़ा चिराग का साथ? जवाब देकर हो गए भावुक, कहा- जब जब मैंने...

Ara News : साइड देने को लेकर हुआ लफड़ा, रोडरेज के प्रतिशोध में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारी, दो पर FIR


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.