रेलवे की नई पहल, ट्रेनों में खाली बर्थ की जानकारी फेसबुक पर होगी साझा; टीटीई की मनमानी पर लगेगी रोक
Bihar Railway अब फेसबुक के माध्यम से खाली बर्थ की जानकारी हासिल की जा सकेगी। हाजीपुर रेलवे जोन के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है। पटना राजेंद्रनगर दानापुर सहित आरा तक से खुलने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस फेसबुक के माध्यम से भी पता लगाया जा सकेगा ।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Wed, 22 Nov 2023 12:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आरा। हाजीपुर रेलवे जोन के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों में अब फेसबुक के जरिए खाली बर्थ की जानकारी दी जाएगी। चार घंटे पहले ट्रेन की खाली सीटों के बारे में यात्रियों को घर बैठे पता चल जायेगा।
रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद जो खाली सीटें होती हैं, उन्हें अलॉट किया जाता है। आज का आरक्षण रिजर्वेशन ऑनलाइन नहीं होता और इसके लिए स्टेशन पर बने आज का आरक्षण काउंटर पर जाना पड़ता है।
फेसबुक के माध्यम से मिलेगी जानकारी
दानापुर रेल मंडल से शुरू होने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस बताने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना, राजेंद्रनगर, दानापुर सहित आरा तक से खुलने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस फेसबुक के माध्यम से भी पता लग पाएगा।
रेलवे के द्वारा फेसबुक पर स्टेटस बताते हुए जारी करेंट सीट
करंट रिजर्वेशन उसी स्टेशन से कराया जा सकता है, जहां से ट्रेन खुलती है। साथ ही ट्रेन लेट होने पर लेट का पता लग जाएगा कि किस स्टेशन से यह ट्रेन गुजर रही है। रिजर्वेशन का स्टेटस फेसबुक पर ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद जो सीटें सभी क्लास की खाली रह गई हैं। उनकी पूरी जानकारी मोबाईल फोन के स्क्रीन पर आ जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।